Superstar Singer 2: सुपरस्टार सिंगर 2 को मिला विनर, 9वीं क्लास में पढ़ने वाला लड़का बना विजेता... ट्रॉफी के साथ जीत 15 लाख रुपये....

Update: 2022-09-04 06:24 GMT

मुंबई I  सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के कंटेस्टेंट मोहम्मद फैज ने शो जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की हैं. सोनी टीवी के इस सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को करीब तीन महीने बाद आखिरकार अपना विनर मिल गया है. जोधपुर के 14 साल के मोहम्मद फैज को ट्रॉफी और 15 लाख रुपए ईनाम के तौर पर मिले. फैज के साथ मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता भी टॉप 6 फाइनलिस्ट में शामिल हुए थे.

सुपरस्टार सिंगर 2 मोहम्मद फैज और मणि, प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर हुई. आखिरकार जोधपुर के फैज विजेता बने. वो अरुणिता कांजीवाल के स्टूडेंट थे. वहीं, मणि को रन-अप रहे और उन्हें 5 लाख रुपये मिले. मणि सलमान अली के स्टूडेंट थे. बता दें कि फैज अभी क्लास 9 में है. शो जीतने के बाद मोहम्मद फैज ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि "मैं इस शो के माध्यम से मिले प्यार और फेम के लिए बहुत खुश और आभारी हूं! फैज ने बताया कि वो 15 लाख अपने माता- पिता को दे देंगे. वो बोले- मैं इसे अपने माता-पिता को सौंप दूंगा क्योंकि मैंने केवल उनके लिए शो में भाग लिया था. देखिए वीडियो....

बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद फैज ने कहा, जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास के सभी लोग रो रहे थे और ताली बजा रहे थे. विजेता घोषित होने के बाद मेरे मामा ने मुझे मंच पर उठाया. मेरे पिता भारत से बाहर रहते है और मैंने उससे बात की और वह बहुत खुश थे. यहां. तक कि मेरी मां और बहनों की आंखों में खुशी के आंसू थे. गौरतलब है कि सुपरस्टार सिंगर 2 में जावेद अली, हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक जज थी. इस शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था.

Tags:    

Similar News