सनी लियॉन बर्थडे: पोर्न वीडियो से बॉलीवुड अभिनेत्री बनने तक, एक्ट्रेस ने बनाई अपनी एक अलग पहचान... जानें अब तक का सफर

Update: 2022-05-13 08:03 GMT

मुबंई 13 मई 2022 I  बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सनी लियोन अपनी खूबसूरती और बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर हैं. एक्ट्रेस सनी लियोन का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में एक सिख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। अभिनेत्री आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। अदाकारा के पास कनाडा और अमेरिकी नागरिकता भी है। अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री से पहले वो एक एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री थी। सनी लियोन अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2012 में थ्रिलर फिल्म 'जिस्म 2' से की थी।

दरअसल,  इसके बाद वो साल 2013 में 'जैकपॉट', साल 2014 में 'रागिनी एमएमएस 2', और 2015 में 'एक पहेली लीला' में अपने मुख्य किरदार में नजर आई थी। सनी लियोनी की निजी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है. फिल्मी ही इनकी डैनियल वेबर संग लव स्टोरी भी रही है. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी लियोनी एडल्ट फिल्मों में एक्टिव थीं. सनी लियोनी साल 2018 और 2019 में वेब सीरीज 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' में नजर आईं. इस वेब सीरीज के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए. इस सीरीज में सनी लियोनी ने दर्शकों को बताया कि उन्होंने अपने जीवन में करीब 50 एडल्ट फिल्में की हैं. 19 साल की उम्र में सनी लियोनी ने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और देखते ही देखते वह यहां की मशहूर एक्ट्रेस बन गई थीं.

इसके अलावा सनी लियोनी जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम भी करती थीं. वैसे तो वह नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत शायद उन्हें कहीं और ही ले गई. इसके अलावा इस वेब सीरीज में सनी लियोनी ने डैनियल वेबर संग अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा किया था. सनी और डैनियल की पहली मुलाकात लास वेगास में हुई थी. उस समय तक सनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी थीं. दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले. डैनियल को सनी से पहली ही नजर में प्यार हो गया. जब डैनियल ने डेट पर ले जाने के लिए सनी को प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों ही दोस्ती हुई, नंबर एक्सचेंज हुए और ईमेल आईडी ली. सनी लगातार डैनियल को डेट पर जाने के लिए इनकार करती रहीं. डैनियल, सनी को लगातार फूल भेजकर इंप्रेस करने में जुटे रहे. 

उस वक्त सनी की मां का निधन हुआ था और साथ ही वह ब्रेकअप से बाहर आई थीं. सनी को इन सबसे बाहर निकलने में दो महीने लगे और आखिरकार वह डैनियल संग डेट पर गईं. दोनों की पहली डेट पांच घंटे तक चली. दोनों के बीच काफी बातचीत हुई. डैनियल, सनी से पहले ही इंप्रेस हो चुके थे. इसके बाद सनी लियोनी ने डैनियल को एक बहुत बड़ा बुके भेजा और दो महीने तक न मिलने के लिए एक सॉरी नोट भी लिखा. कुछ और दिन डेट करने के बाद सनी ने आखिरकार साल 2011 में डैनियल से शादी कर ली. शादी के बाद सनी और डेनियल ने मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस खोला. सनी लियोनी ने जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की बात की तो डैनियल ने उनका साथ दिया. सनी बिना डैनियल की रजामंदी के किसी भी फिल्म को हां नहीं करती हैं. तीन बच्चों की मां सनी लियोनी हमेशा बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं. सनी लियोन अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से अधिक फैन फॉलोअर्स है।

Tags:    

Similar News