Srishti Tawde: मैं नहीं तो कौन बे गाने की रैपर सृष्ट‍ि तावड़े का चौंका देने वाला खुलासा, बोली-मेरा 3 साल तक किया शोषण और बुरी तरह...

Update: 2023-03-18 07:45 GMT
Srishti Tawde: मैं नहीं तो कौन बे गाने की रैपर सृष्ट‍ि तावड़े का चौंका देने वाला खुलासा, बोली-मेरा 3 साल तक किया शोषण और बुरी तरह...

सृष्ट‍ि तावड़े

  • whatsapp icon

Full View

मुंबई I  एमटीवी हसल 2.0 में भारत के कोने-कोने से रैपर आते हैं और यहां अपना टैलेंट दिखाते हैं. इस शो से युवा फीमेल रैपर सृष्टि तावड़े सुर्खियों में छा गई हैं, 'मैं नहीं तो कौन बे...' अपने रैप से पूरे भारत में धमाल मचाने वालीं रैपर सृष्टि तावड़े आज बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. Hustle 2.0 शो की कंटेस्टेंट बन सृष्टि ने घर-घर अपनी पहचान बनाई. वे भले ही शो की ट्रॉफी ना जीत पाई हों लेकिन अपने एक से बढ़कर एक रैप के चलते लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. वहीं, रैप से अलग रैपर इस वक्त किसी और वजह को लेकर ही सुर्खियों में आ गई हैं. सृष्टि तावड़े ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान खुद को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.

दरअसल, हाल ही में रैपर न्यूज चैनल आजतक के एक शो का हिस्सा बनने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया. सृष्टि तावड़े ने बताया कि 4 साल की उम्र में मेड ने उनका शारीरिक शोषण क‍िया था. रैपर ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब चार साल की थी, तब मेरे मम्मी-पापा ने घर पर एक मेड रखी थी. पेरेंट्स वर्किंग थे इसलिए वो मेड ही सारे काम देखती थी लेकिन फिर एक दिन मुझे पता चला कि उस मेड का हमारे किसी जानने वाले के साथ अफेयर है. बस तभी से उसने मुझे मारना शुरू कर दिया.' रैपर ने कहा, 'वो मुझे डराती थी और किसी को ये बात ना बताने की धमकी भी देती थी. बाद में वो अफेयर वाला मुद्दा खत्म भी हो गया लेकिन तब तक उसे मुझे मारने में मजा आने लगा था. वो हर दिन मुझे मारने के अलग-अलग तरीके निकालती थी. बहुत टॉर्चर करती थी. उसने तीन साल तक मेरा शोषण किया.'

सृष्टि तावड़े ने आगे बताया कि उनका बचपन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. एक ओर जहां मेड उनके साथ ऐसा बर्ताव करती थी तो वहीं, दूसरी ओर स्कूल में भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था. रैपर ने कहा, 'मेरा कोई दोस्त नहीं था और कोई बनना भी नहीं चाहता था. एक बार तो मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने मुझे बुरी तरह तोड़ दिया.' एक किस्से को याद कर सृष्टि कहती हैं, 'बचपन में हम सब अपनी स्क्रैपबुक पर अपने मन की बात लिखा करते थे. उस वक्त मैंने एक दोस्त की स्क्रैपबुक पर पढ़ा था कि उसे मुझसे बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. तब मुझे ये बात बहुत चुभी थी. उस वजह से कई सालों तक मेरा आत्म विश्वास हिल गया था.'

Tags:    

Similar News