Sridevi Tied Rakhi To Bony Kapoor: जिसे बांधी राखी उसी से कर ली शादी, बॉलीवुड की ये हसीना शादी से पहले ही हो गई थी प्रेग्नेंट

Sridevi Tied Rakhi To Bony Kapoor: रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाई को राखी बांधती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस का किस्सा सुना रहे हैं जिन्होने जिसे राखी बांधी बाद में उसे अपना पति बना लिया। हालांकि वे पहले से शादीशुदा थे उनके दो बच्चे भी थे, लेकिन भी भी बॉलीवुड की इस अदाकारा ने ना सिर्फ उस व्यक्ति से शादी रचाई बल्कि शादी से पहले उसके बच्चे की मां भी बन गई थी आज हम आपको उन्हीं हसीना के बारें में बता रहे हैं।

Update: 2025-08-16 07:44 GMT

Sridevi Tied Rakhi To Bony Kapoor: रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाई को राखी बांधती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस का किस्सा सुना रहे हैं जिन्होने जिसे राखी बांधी बाद में उसे अपना पति बना लिया। हालांकि वे पहले से शादीशुदा थे उनके दो बच्चे भी थे, लेकिन भी भी बॉलीवुड की इस अदाकारा ने ना सिर्फ उस व्यक्ति से शादी रचाई बल्कि शादी से पहले उसके बच्चे की मां भी बन गई थी आज हम आपको उन्हीं हसीना के बारें में बता रहे हैं।

श्रीदेवी ने बांंधी थी राखी-

हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी की जिन्होने अपने ही पति बोनी कपूर को शादी से पहले राखी बांधी थी। हालांकि बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे। उनके दो बच्चे पहले से थे फिर भी उन्हे श्रीदेवी से प्यार हुआ था और यही वजह है कि बोनी कपूर की मां ने श्रीदेवी को बोनी की कलाई पर राखी बांधने की सलाह दी थी। रक्षाबंधन बंधन पर बोनी कपूर की मां ने पूजा की थाली में राखी रखी और श्रीदेवी को बोनी की कलाई पर बांधने तो कहा, बताया जाता है कि बोनी की मां के सुझाव से श्रीदेवी का चेहरा पीला पड़ गया था। बोनी बताते हैं कि श्रीदेवी उनके कमरे में आई थी और घबराई हुई थी फिर बोनी ने राखी की थाली उन्हे वहीं रख देने की बात कही और चिंता ना करने की सलाह दी थी। 

पहले से शादीशुदा थे बोनी-

बोनी कपूर की पहली पत्नी का नाम मोना शौरी कपूर था जिनके दो बच्चे अर्जुन और अंशुला कपूर हुए। अर्जुन कपूर ने बाद में ये खुलासा भी किया था कि उन्हे उनके पिता की दूसरी शादी ने परेशानी में डाल दिया था। हालांकि बोनी की दूसरी शादी से हुई बेटियों से यानी जान्हवी और खुशी से उनका रिश्ता काफी गहरा है। चर्चा तो यह भी थी कि श्रीदेवी शादी से पहले ही बोनी कपूर के बच्चे की मां बन गई थी और ये बात बहुत जल्द सार्वजनिक भी हो गई थी।

बोनी ने बताई थी शादी की बात-

बोनी ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए ये बात बताई थी कि दोनों ने शिरडी में चुपके से शादी रचाई थी और उसी दिन हनीमून पर भी चले गए थे। जिसकी वजह से श्रीदेवी प्रेग्नेंट भी हो गई थी। बताया जाता है कि बोनी पहले से ही शादीशुदा थे इसलिए उन्होने अपने दूसरी शादी की बात सबसे छिपाई थी और अपनी दूसरी शादी की घोषणा करने में उन्होने 6 महीने का इंतजार किया।

श्रीदेवी और बोनी की बेटियां-

जान्हवी और खुशी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतर जगह बना पाने में कामयाब भी हुए है। जान्हवी ने एक बार यह बताया था कि वे अपनी मां के सख्त नियमों के साथ पली-बढ़ीं हैं।

Tags:    

Similar News