Sonu Sood News: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मशहूर एक्टर सोनू सूद, फिल्म 'फतेह' के लिए मांगा आर्शीवाद, देखिए तस्वीरें...

Sonu Sood News: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मशहूर एक्टर सोनू सूद, फिल्म 'फतेह' के लिए मांगा आर्शीवाद, देखिए तस्वीरें...

Update: 2024-12-02 14:14 GMT
Sonu Sood News: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मशहूर एक्टर सोनू सूद, फिल्म फतेह के लिए मांगा आर्शीवाद, देखिए तस्वीरें...
  • whatsapp icon

Sonu Sood News: उज्जैन। बीते लंबे वक्त से सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रहे हैं. काफी टाइम से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन अब उनकी फिल्म फतेह जल्दी ही रिलीज होने वाली है. वहीं अब सोमवार को एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन करने से पहले इंदौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने महाकाल का दर्शन किए और आशीर्वाद लिया है. 

दरअसल, सोनू सूद अपनी नई फ़िल्म कि सफलता के लिए महाकाल के दरबार पहुंचे. उन्होने मीडिया से कहा कि मैंने फतेह फ़िल्म बनने की शुरुआत में ही बाबा महाकाल का आर्शीवाद लिया था. आज वह फ़िल्म पूरी बन गई है और जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसलिए भगवान को धन्यवाद देने आया हूं. यह मूवी अगले साल 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नाडिस और विजय राज नजर आएंगे. फतेह का निर्देशन सोनू सूद ने किया है.

मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भारत देश में कई धर्म एक साथ रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वह हिंदू हैं. देश में लोगों को सभी का सम्मान करना चाहिए। देश में शांति का माहौल बहुत जरूरी है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम सभी को अपने लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए. वहीं, ब्रजिंदर परवाना की तरफ से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी गई धमकी पर सोनू सूद ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन देश में इस तरह की धमकी देना किसी भी तरह से ठीक नहीं है.

कैसी है सोनू सूद की फिल्म:- इस दौरान सोनू सूद अपनी नई फिल्म ‘फतेह’ के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म साइबर फ्रॉड केस पर आधारित है. इस फिल्म में उन्होंने थोड़ा सा एक्शन का तड़का भी लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म ‘फतेह’ दर्शकों के दिलों पर फतेह कर सके, इसके लिए वह उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं.

Tags:    

Similar News