Sonu Sood News: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मशहूर एक्टर सोनू सूद, फिल्म 'फतेह' के लिए मांगा आर्शीवाद, देखिए तस्वीरें...
Sonu Sood News: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मशहूर एक्टर सोनू सूद, फिल्म 'फतेह' के लिए मांगा आर्शीवाद, देखिए तस्वीरें...
Sonu Sood News: उज्जैन। बीते लंबे वक्त से सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रहे हैं. काफी टाइम से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन अब उनकी फिल्म फतेह जल्दी ही रिलीज होने वाली है. वहीं अब सोमवार को एक्टर सोनू सूद ने अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन करने से पहले इंदौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने महाकाल का दर्शन किए और आशीर्वाद लिया है.
दरअसल, सोनू सूद अपनी नई फ़िल्म कि सफलता के लिए महाकाल के दरबार पहुंचे. उन्होने मीडिया से कहा कि मैंने फतेह फ़िल्म बनने की शुरुआत में ही बाबा महाकाल का आर्शीवाद लिया था. आज वह फ़िल्म पूरी बन गई है और जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसलिए भगवान को धन्यवाद देने आया हूं. यह मूवी अगले साल 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नाडिस और विजय राज नजर आएंगे. फतेह का निर्देशन सोनू सूद ने किया है.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Actor Sonu Sood says, "When I started filming 'Fateh' we began by offering prayers at Mahakaleshwar Temple. Now the film is complete and ready for release on January 10, 2025, and we have started with the promotions with the blessings of Baba… https://t.co/BhA9lzxUMi pic.twitter.com/7McFgRbNEU
— ANI (@ANI) December 2, 2024
मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि भारत देश में कई धर्म एक साथ रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वह हिंदू हैं. देश में लोगों को सभी का सम्मान करना चाहिए। देश में शांति का माहौल बहुत जरूरी है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम सभी को अपने लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए. वहीं, ब्रजिंदर परवाना की तरफ से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी गई धमकी पर सोनू सूद ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन देश में इस तरह की धमकी देना किसी भी तरह से ठीक नहीं है.
#INDORE : बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली धमकी पर ये क्या बोल गए अभिनेता सोनू सूद?
— MP First (@MPfirstofficial) December 2, 2024
फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। इस दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को कट्टरपंथी ब्रविंदर परवाना द्वारा मिली धमकी पर सोनू सूद ने कहा, "इस धमकी… pic.twitter.com/FWy5oMpBAM
कैसी है सोनू सूद की फिल्म:- इस दौरान सोनू सूद अपनी नई फिल्म ‘फतेह’ के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म साइबर फ्रॉड केस पर आधारित है. इस फिल्म में उन्होंने थोड़ा सा एक्शन का तड़का भी लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म ‘फतेह’ दर्शकों के दिलों पर फतेह कर सके, इसके लिए वह उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं.