Sonakshi Sinha-Zaheer Wedding: सलमान से सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति का क्या है ऐसा खास कनेक्शन! जान रह जाएंगे हैरान...

Sonakshi Sinha-Zaheer Wedding: सलमान से सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति का क्या है ऐसा खास कनेक्शन! जान रह जाएंगे हैरान...

Update: 2024-06-18 13:11 GMT

Sonakshi Sinha-Zaheer Wedding: मुंबई। बॉलीवुड की दंबग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को इंटीमेट वेडिंग करेंगी. खबर तो ये भी है कि दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे. कपल की ओर से खास लोगों को इन्विटेशन भेजा जा रहा है, लेकिन इसमें वेडिंग सेरेमनी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है. इससे पहले कहा गया था कि शादी के लिए ड्रेस कोड फॉर्मल और फेस्टिव होगा और सेलिब्रेशन मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन-एट द टॉप रेस्टोरेंट में होगा. वैसे तो सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति सलमान खान के साथ खास कनेक्शन भी बताया जा रहा है. तो आइए जानते है कि सोनाक्षी सिन्हा के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल का सलमान खान से ऐसा क्या खास कनेक्शन है...


मीडिया खबर के अनुसार, जौहरी परिवार से आने वाले जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी एक जौहरी और एक बिजनेसमैन दोनों हैं. जहीर की मां गृहिणी हैं, उनकी बहन एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और उनका छोटा भाई कंप्यूटर इंजीनियर है. परिवार का सलमान खान के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. वहीं, सलमान खान के साथ जहीर की बचपन की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. खबरों की मानें तो सोनाक्षी और जहीर पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं.


बता दें, सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान खान प्रोडक्शंस के साथ सिनेमा में अपना सफर शुरू किया था. सोनाक्षी ने सलमान खान की 2010 में आई 'दबंग' से डेब्यू किया. यह फिल्म सुपरहिट रही और एक्ट्रेस के तौर पर उनका करियर चल पड़ा.


वहीं, जहीर ने 2019 में आई फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया. बताया जाता है कि इन दोनों की लव स्टोरी सलमान खान की पार्टी से शुरू हुई थी. सलमान ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने दोनों को बुलाया था.पार्टी में सोनाक्षी और जहीर के बीच दोस्ती शुरू हो गई और वक्त के साथ यह दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया. जहीर और सोनाक्षी एक साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी थी.


आपको ये भी बता दें, हाल ही में जहीर ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाले पोस्ट के जरिए सोनाक्षी को बर्थडे विश किया था. उनके रिश्ते की अफवाहें 2022 में तब फैलने लगीं जब जहीर ने सोशल मीडिया पर 'आई लव यू' लिखा, जिस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, 'लव यू.'

Full View

Tags:    

Similar News