Singer Prakriti Kakar Wedding: शादी के बंधन में बंधी सिंगर प्रकृति कक्कड़, जयपुर में बिजनेसमैन पति संग लिए सात फेरे, देखिए तस्वीरें...

Singer Prakriti Kakar Wedding: सिंगर आकृति कक्कड़ की छोटी बहन और सुकृति कक्कड़ की जुड़वा बहन प्रकृति कक्कड़ ने शादी रचा ली है. देखिए तस्वीरें...

Update: 2026-01-25 13:32 GMT

Singer Prakriti Kakar Wedding: मुंबई। बॉलीवुड के इलाकों में एक बार फिर शादी की शहनाई बजी है. सिंगर आकृति कक्कड़ की छोटी बहन और सुकृति कक्कड़ की जुड़वा बहन प्रकृति कक्कड़ ने शादी रचा ली है. अब सिंगर की वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं.

दरअसल, 30 की उम्र में प्रकृति कक्कड़ ने जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन विनय आनंद संग सात फेरे लिए. वही रविवार, 25 जनवरी को, सिंगर ने पति विनय के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बताया कि कपल ने 23 जनवरी को शादी कर ली है. कैप्शन में, प्रकृति ने एक सिंपल कैप्शन के साथ यह खबर शेयर की, जिसमें लिखा था, 'जस्ट मैरिड, 23.01.2026.' उन्होंने इसे लाल दिल और इनफिनिटी वाले इमोजी से जोड़ा है.

न्यूली वेड कपल के वेडिंग लुक की बात करें तो दुल्हन लाल कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पन्ना की ज्वेलरी पहनी थी. उन्होंने मैचिंग झुमके और मांग टीके के साथ एक शानदार हार कैरी किया हुआ था, जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं. दूल्हेराजा के लुक को नजर डालें तो, विनय आनंद आइवरी शेरवानी में दिखे. पहली फोटो में वे मंडप में एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं, जबकि अगली फोटो में वे वरमाला बदलते हुए दिख रहे हैं. मेहमान उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहे हैं. एक और तस्वीर में प्रकृति फूलों की चादर के नीचे शानदार एंट्री करते हुए दिख रही हैं.

प्रकृति के अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद, कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन में उन्हें शुभकामनाएं दीं. तृप्ति डिमरी ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ 'बधाई हो' लिखा, जबकि मानुषी छिल्लर ने कमेंट किया, 'कितनी खूबसूरत, बधाई हो.' ईशा गुप्ता ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कपल को बधाई दी है. प्रकृति की बहन सुकृति ने कहा, 'दोनों को आई लव यू'.

Tags:    

Similar News