Singer Murder News: मशहूर सिंगर की गला रेतकर हत्या: जान बचाकर पति से भागी, इस नेता से शादी करने को किया इनकार!, तो...
Singer Murder News: मशहूर सिंगर की गला रेतकर हत्या: जान बचाकर पति से भागी, इस नेता से शादी करने को किया इनकार!, तो...
Singer Murder News: मुंबई। क्या आप को वो दिन और वो घटना याद है... आज भी जब फिल्म इंटस्ट्री के सितारें इस दिल दहला देने वाली घटना को याद करते है, तो उनकी रूह थार-थार कांपने लगाती है, जी हां... यहां घटना 28 जुलाई 2008 की है। इस दिन मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस का शव उनके अपार्टमेंट में मिला। उनका शरीर खून से लथपथ और चाकू से कई गहरी वार का निशान, इतना ही नहीं उनका गला तक रेता गया। बता दें कि, सिंगर का आखिरी वक्त में जिसने भी चेहरा देखा, वो सिहर उठा। तो आइए जानते है कौन है ये मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस, क्या है इस पूरी घटना का राज...
दरअसल, जिस सिंगर और एक्ट्रेस की हम बता कर रहे है वो और कोई नहीं लेबनान की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुजैन तमीम है। जी हां, सुजैन कुछ समय पहले ही पति से बचते हुए दुबई आकर छिप गई थी। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। कुछ महीनों पहले ही पति ने उन पर चोरी और हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाए थे। इसके बाद सुजैन का इजिप्ट के बड़े राजनेता हिशाम से भी नाम जुड़ा था। गानों से पॉपुलर हुई सुजैन की जिंदगी दूर से देखने में जीतनी चमचमाती थी। हकीकत में उससे एकदम उलटी थी। जिस खूबसूरती ने सुजैन को मशहूर बनाया, उन्हें क्या पता था कि वही खूबसूरती एक दिन इतनी दर्दनाक मौत का कारण बनेगा। बता दें कि, लेबनान के बेरुत में जन्मी सिंगर सुजैन तमीम बेहद खूबसूरत थीं। आस पास के लड़के उन पर जान छिड़कते थे। इसके साथ ही उन्हें बचपन से गाने का शौक था। उनकी आवाज भी लाजवाब थीं।
सुजैन के परिवार ने एक न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, घर में आने वाले हर मेहमान को वो धार्मिक गाने सुनती थीं, और हर बार उन्हें तारीफें भी मिला कराती थी, हालांकि मुस्लिम कंजर्वेटिव परिवार से ताल्लुक रखने वालीं सुजैन के पिता को उनका गाना पंसद नहीं था। समय के साथ सुजैन इस कदर खूबसूरत हो गई कि आए दिन उनकी शादी के रिश्ते आने लगे, पिता भी चाहते थे कि बेटी शुरुआती तालीम हासिल कर शादी कर सेटल हो जाए, लेकिन सुजैन म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती थी, खूबसूरती के चलते उनके पिता काफी सख्ती किया करते थे। उन्हें घर से अकेले निकलने की इजाजत नहीं थी।
शुरुआती पढ़ाई खत्म करने के बाद सुजैन ने बेरूत अरब यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। कॉलेज में उनकी मुलाकात अली मोजान्नर से हुई। समय के साथ दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। सुजैन जानती थीं कि उनका परिवार कभी उनकी शादी के लिए राजी नहीं होगा। ऐसे में उन्होंने 1996 में अली के साथ भागकर शादी कर ली। सुजैन इस शादी से बेहद खुश थीं। उन्हें इस रिश्ते में अपने सिंगिंग के सपने को जीने की आजादी मिली थी। शादी के कुछ समय बाद सुजैन ने अरब के पहले स्टार मेकर टैलेंट शो स्टूडियो अल-फैन में हिस्सा लिया। शो में वो अपने लुक्स और परफॉर्मेंस से चर्चा में रहीं। 1996 में उन्होंने ये कॉम्पिटिशन जीता, जिससे उन्हें अरब म्यूजिक वर्ल्ड में खासी पहचान मिल गई। उन्होंने कई म्यूजिक एलबम लॉन्च किए जो हिट रहे और उन्हें फेम मिल गया। हालांकि समय के साथ इसका बुरा असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ने लगा। जहां एक तरफ पति अली मोजान्नर सुजैन के मैनेजर बनकर उनकी कमाई पर गुजारा कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर वो बेहद कंट्रोलिंग हो गए थे। नतीजतन दोनों के बीच जमकर झगड़े होने लगे। झगड़ों से परेशान होकर सुजैन ने अपने परिवार से माफी और मदद मांगी। घरवाले उन्हें अपने पास ले आए और तलाक की अर्जी डलवा दी।
सुजैन को पति एडेल का डर सता रहा था। इस मामले में उन्होंने हिशाम तलत से मदद मांगी। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया और दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी। हिशाम, सुजैन पर काफी पैसे खर्च किया करते थे और उन्होंने दुबई में उनकी घर ढूंढने में भी मदद की थी।समय के साथ हिशाम, सुजैन की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए कि वो उनके लिए बेहद पजेसिव और कंट्रोलिंग होने लगे। वो सुजैन से शादी करना चाहते थे। जब इसकी खबर हिशाम के परिवार को मिली तो खूब हंगामा हुआ। वो पहले से शादीशुदा थे, लिहाजा उनकी कंजर्वेटिव फैमिली ने इस नाजायज रिश्ते पर खूब हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ दो नाकाम शादियों और मर्दों का बुरा रवैया झेल चुकीं सुजैन तीसरी शादी के लिए तैयार नहीं थीं। हिशाम ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया और ये भी कहा कि अगर उन्होंने ठुकराया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बावजूद सुजैन ने प्रस्ताव ठुकरा दिया और उनसे बातचीत लगभग बंद कर दी। इस समय सुजैन का आए दिन लंदन आना-जाना था। लंदन में रहते हुए सुजैन की मुलाकात इराक-ब्रिटेन के मशहूर किक बॉक्सिंग प्लेयर रियाद-अल-जव्वादी से हुई। चंद मुलाकातों के बाद ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। इस समय सुजैन ने उन्हें बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। दिए न्यूज़ इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इन धमकियों की शिकायत लंदन पुलिस से भी की थी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मीडिया के अनुसार, दोनों ने साल 2007 में सगाई की थी और साथ रह रहे थे। कुछ समय बाद सुजैन ने दुबई के जुमैराह बीच रेसिडेंशियल अपार्टमेंट में घर ले लिया। जहां 28 जुलाई 2008 को उनकी लाश मिली।
सुजैन तमीम हत्याकांड के कुछ महीनों बाद 2 सितंबर 2008 में एजिप्शियन बिजनेसमैन और राजनेता हिशाम तलत की गिरफ्तारी हुई। इसी समय किक बॉक्सर रियाद का द संडे टाइम्स को दिया गया इंटरव्यू भी सामने आया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हिशाम ने सुजैन को रियाद को छोड़कर उनके साथ रहने के लिए 50 मिलियन डॉलर (430 करोड़ रुपए) की पेशकश की थी। साथ ही ये भी कहा था कि अगर वो शादी नहीं करेंगी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। हालांकि सुजैन ने ऑफर ठुकरा दिया था। जांच में सामने आया कि हिशाम ने पूर्व पुलिस ऑफिसर मोहसिन अल सुकारी को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपए में सुजैन की सुपारी दी थी। ये बात मोहसिन ने कोर्ट में कबूल की थी। अपनी सफाई में हिशाम ने कोर्ट में कहा कि उनका सुजैन की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। वो सुजैन से शादी जरूर करना चाहते थे, लेकिन परिवार के आपत्ति जताने पर उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया था। हालांकि सबूतों के आधार पर कोर्ट ने उन्हें दोषी माना। 21 मई 2009 को एजिप्शियन कोर्ट ने हिशाम और मोहसिन को सजा-ए-मौत मुकर्रर की। साल 2010 में इस केस का ट्रायल दोबार हुआ और इस बार कोर्ट ने हिशाम को 15 साल की जेल की सजा और मोहसिन को उम्रकैद की सजा सुनाई। साल 2017 में सजा पूरी होने से पहले ही हिशाम समेत 501 कैदियों को राष्ट्रपति ने माफी देते हुए जेल से रिहा कर दिया है। साल 2017 में रिलीज हुई स्वीडिश फिल्म द नाइल हिल्टन इंसिडेंट, सुजैन तमीम की हत्या और जांच पर आधारित है।