Sidharth-Kiara Baby Girl Photo: कियारा-सिद्धार्थ की बेबी गर्ल की तस्वीर हुई वायरल!, फोटो देख कन्फ्यूज हुए फैंस, जानिए वजह...
Sidharth-Kiara Baby Girl Photo: कियारा-सिद्धार्थ की बेबी गर्ल की तस्वीर हुई वायरल!, फोटो देख कन्फ्यूज हुए फैंस, जानिए वजह...
Sidharth-Kiara Baby Girl Photo: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी हाल ही में नन्ही परी की माँ बनी है। स्टार कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है। जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा का पूरा परिवार कियारा आडवाणी की देखभाल में लगा हुआ है, अब हाल ही में बेबी गर्ल के साथ उनकी और कियारा आडवाणी की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर फैंस काफी कन्फ्यूज और हैरान दोनों हो रहे हैं। नीचें देखिए फोटो...
दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है। दोनों बेबी को खिला रहे हैं और प्यार कर रहे हैं। हालांकि, फैंस इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि ये AI है या फिर रियल में सिद्धार्थ और कियारा की बेटी हैं। बता दें कि, ये तीन तस्वीरें हैं जो देखने में बिल्कुल असली लग रही हैं। अखिकत में ये तीनों ही फोटो AI से बनाई गई हैं। इस फोटो को किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हीं के एक फैन क्लब ने इंटरनेट पर शेयर करते हुए कैप्शन में 'डैडी मल्होत्रा' लिखा हुआ है। पहली फोटो में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा की गोद एक बेबी है और वह उसे प्यार से निहार रहे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में 'परम सुंदरी' एक्टर और कियारा आडवाणी दोनों हैं और बेटी बड़े ही प्यार से सो रही है।
बता दें कि, सिद्धार्थ-कियारा की बेबी गर्ल के साथ इन तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने लिखा, "ये AI है या फिर रियल है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे बहुत गुस्सा आता है जब रियल की इमेज की चाह में हमें AI तस्वीरों से काम चलाना पड़ता है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये फेक फोटो है"। हालांकि, कुछ फैंस समझ रहे हैं कि ये फोटो असली हैं, जिसकी वजह से वह कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का स्वागत 15 जुलाई 2025 को किया था, जिसकी खुशी कपल ने इंटरनेट पर फैंस के साथ शेयर की थी।