Shoaib Ibrahim Tendue Ka Hamla: इस मशहूर एक्टर के सेट पर तेंदुए ने किया हमला, खतरे में आई 300 से ज्यादा लोगों की जान, चारों ओर मचा अफरा-तफरी...

Update: 2023-07-18 16:26 GMT

Shoaib Ibrahim Tendue Ka Hamla : मुंबई I वैसे तो फिल्में और टीवी शोज अपनी कहानी में शॉकिंग ट्विस्ट्स के कारण चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ जंगली जानवरों ने इनके सेट पर ही तहलका मचा रखा है। अभी हाल ही में जहां काम्या पंजाबी स्टारर टीवी सीरियल 'नीरजा' के सेट पर तेंदुए के घुसने से हड़कंप मचा था। वहीं अब अभिनेता शोएब इब्राहिम के सीरियल 'अजूनी' के सेट पर भी तेंदुए के घुसने का वीडियो वायरल हो रहा है। तेंदुए के आते ही सेट पर मौजूद 300 से ज्यादा मजदूर और कलाकार में अफरा-तफरी मच गई थी। 

दरअसल, इस दौरान भी सेट पर शो की पूरी टीम मौजूद थी। गौरतलब है कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में फैले जंगल में तेंदुए समेत अन्य जंगली जानवर हैं, और इस वजह से वह आसपास रहने वाले लोगों को दिखते रहते हैं। जहां आज सुबह-सुबह तेंदुए के घुसने से 'अजूनी' के सेट पर हड़कंप मच गया, वहीं इससे पहले पिछले हफ्ते भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। दरअसल, काम्या पंजाबी के शो के साथ ही एक टीवी सीरियल के सेट पर अजगर आ गया था। हालांकि बाद में इस अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया था। गौरतलब है कि फिल्मसिटी का ज्यादातर हिस्सा संजय गांधी नेशनल पार्क के क्षेत्र में आता है। ऐसे में अक्सर जानवर सीरियल्स के सेट में घुस आते हैं। देखिए ये वीडियो...

सीरियल के मुख्य अभिनेता शोएब इब्राहिम की निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेता हाल ही में एक बच्चे के पिता बने हैं। दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर दी थी। दोनों ही कलाकार अपने इस नए सफर की शुरुआत करके काफी खुश हैं। पिछले हफ्ते कपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया था। उनके बेटे का नाम रुहान है, जिसका मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है, लेकिन लोग उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News