Shireen Mirza Announces Pregnancy: शादी के चार साल बाद मां बनने जा रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस, VIDEO साझा कर सुनाई फैंस को खुशखबरी...

Shireen Mirza Announces Pregnancy: शादी के चार साल बाद मां बनने जा रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस, VIDEO साझा कर सुनाई फैंस को खुशखबरी...

Update: 2025-04-26 16:11 GMT
Shireen Mirza Announces Pregnancy: शादी के चार साल बाद मां बनने जा रही ये खूबसूरत एक्ट्रेस, VIDEO साझा कर सुनाई फैंस को खुशखबरी...
  • whatsapp icon

Shireen Mirza Announces Pregnancy: मुंबई। चर्चित टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री शिरीन मिर्जा के घर किलकारी गूंजने वाली है। शिरीन और उनके पति हसन सरताज अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। शादी के करीब चार साल बाद कपल के घर नन्हे मेहमान का आगमन होगा। शिरीन ने शनिवार 26 अप्रैल को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से गुडन्यूज शेयर की है।

दरअसल, शिरीन ने डिजिटल क्रिएटर हसन सरताज के साथ शादी की थी और बहुत जल्द एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। शनिवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हसन के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताती नजर आईं। शिरीन ने ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस पहली थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था। अपने पोस्ट के कैप्शन में, शिरीन ने लिखा, "हमारी दुआओं में, अल्लाह ने हमारी सुन ली... और अपने सही समय पर, उन्होंने हमें एक चमत्कार से नवाजा एक छोटी सी आत्मा, जो आधी उनसे और आधी मुझसे बनी है और अब, हम तुम्हें बड़ा कर रहे हैं - "हमारे दिलों में जो प्यार है, उसके साथ। हे अल्लाह, हमारे नन्हे-मुन्नो को प्रोटेक्ट करो और उसे अपने प्यार और प्रकाश में पालने के लिए हमे गाइड करो। हम आपको गले लगाने, आपको गाइड करने और शब्दों से परे आपसे प्यार करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, हमारा दिल भरा हुआ है। हमारे हाथ भी जल्द ही होंगे इंशाअल्लाह।" यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद, फैंस और दोस्त कमेंट सेक्शन में उन्हें शुभकामनाएं देने लगे। ये हैं मोहब्बें के उनके को-एक्टर एली गोनी ने कमेंट बॉक्स में लाल दिल वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया। अभिनेत्री रक्षंदा खान ने भी टिप्पणी की, "आह, अद्भुत खबर! अल्लाह खुश रखे।" अनेरी वजानी ने भी जोड़े को बधाई दी। शिरीन और हसन सरताज का ये पहला बच्चा है। कपल ने 23 अक्टूबर 2021 को जयपुर में निकाह किया था। इस शादी में दिव्यांका त्रिपाठी, कृष्णा मुखर्जी और अली गोनी आदि शामिल हुए थे। अब शादी के चार साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला हैं।

Tags:    

Similar News