Shilpa Shetty News: 60 करोड़ की ठगी में फंसी शिल्पा शेट्टी? मुंबई पुलिस ने 4.5 घंटे तक पूछताछ की! जानिए पूरा मामला?

Shilpa Shetty-Raj Kundra 60 Crore Fraud Case: 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से मुंबई पुलिस की पूछताछ, शिल्पा ने दिए कई दस्तावेज़। जानिए क्या है पूरा मामला।

Update: 2025-10-07 07:30 GMT

Shilpa Shetty-Raj Kundra 60 Crore Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW - Economic Offences Wing) ने सोमवार को 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दोनों से लंबी पूछताछ की।

सूत्रों के अनुसार, EOW की टीम सोमवार दोपहर शिल्पा के जुहू स्थित घर पहुंची और उनसे करीब 4 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ (Interrogation) की। इस दौरान शिल्पा ने पुलिस को कई वित्तीय दस्तावेज सौंपे, जिन्हें अब वेरिफिकेशन (Verification) के लिए भेजा गया है।

हाईलाइट

केस: 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी (EOW मुंबई)
आरोपी: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिकायतकर्ता: दीपक कोठारी, डायरेक्टर – यूवाई इंडस्ट्रीज
कंपनी: बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड (अब बंद)
EOW पूछताछ: 4.5 घंटे, कई दस्तावेज़ जब्त
लुकआउट नोटिस: सितंबर 2025 में जारी

क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी का पूरा मामला?

यह केस Best Deal TV Pvt. Ltd. नामक एक बंद हो चुकी कंपनी से जुड़ा है, जिसके डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा थे। यूवाई इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (UY Industries Pvt. Ltd.) के डायरेक्टर दीपक कोठारी (Deepak Kothari) ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
कोठारी का आरोप है कि साल 2015 से 2023 के बीच राज और शिल्पा ने उन्हें बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए झांसा दिया और बाद में उन्हें 60.4 करोड़ का नुकसान (Financial Fraud) झेलना पड़ा। EOW ने अगस्त 2025 में इस मामले में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद सितंबर में लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) भी जारी किया गया था।

शिल्पा शेट्टी से पूछताछ में क्या हुआ?

EOW अधिकारियों ने बताया कि शिल्पा से उनकी एडवरटाइजिंग कंपनी (Advertising Firm) के बैंक ट्रांजेक्शन और अकाउंटिंग रिकॉर्ड को लेकर सवाल पूछे गए। शिल्पा ने अपने जवाब में कहा कि वे कंपनी की शेयरहोल्डर (Shareholder) थीं, लेकिन उन्होंने किसी भी धोखाधड़ी में प्रत्यक्ष भूमिका नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि जो भी वित्तीय लेनदेन हुए, वे कंपनी की कॉरपोरेट टीम (Corporate Team) के माध्यम से हुए थे।
हालांकि, EOW के पास मौजूद दस्तावेजों में ये दावा किया गया है कि शिल्पा ने कंपनी की शेयरहोल्डर रहते हुए भी सेलेब्रिटी फीस (Celebrity Fees) ली और उसे खर्च के रूप में दिखाया गया जिससे रकम की हेराफेरी का शक गहराया है।

राज कुंद्रा ने क्या कहा अपने बयान में?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा ने पुलिस से कहा कि हमने दीपक कोठारी की NBFC से 60 करोड़ का लोन लिया था, जिसे बाद में उनकी कंपनी में इक्विटी (Equity Adjustment) के रूप में एडजस्ट किया गया।
राज ने बताया कि इस रकम में से 20 करोड़ का इस्तेमाल सेलेब्रिटी प्रमोशन (Celebrity Promotions) और ब्रॉडकास्ट खर्च (Broadcast Expenses) में किया गया। उन्होंने पुलिस को प्रमोशन से जुड़ी फोटो और प्रूफ (Photographic Evidence) भी सौंपे। राज कुंद्रा ने यह भी बताया कि उस समय कंपनी के लिए विपाशा बसु (Bipasha Basu) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को प्रमोशन फीस दी गई थी।

EOW क्या कर रही है अब?

EOW की टीम ने दोनों के बयान और दिए गए डॉक्युमेंट्स को फॉरेंसिक वेरिफिकेशन (Forensic Verification) के लिए भेजा है। साथ ही टीम अब यह जांच रही है कि कंपनी के बैंक खातों से निकली रकम कहां-कहां ट्रांसफर हुई और क्या वाकई वो बिजनेस खर्चों में ही गई।

कब और कैसे शुरू हुई जांच?

इस केस की शुरुआत अगस्त 2025 में हुई थी जब दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उन्हें बेस्ट डील टीवी प्रोजेक्ट में निवेश के लिए मना लिया था। बाद में जब कंपनी बंद हुई, तो कोठारी को 60.4 करोड़ का नुकसान हुआ। EOW ने तब से अब तक कंपनी के पुराने ईमेल्स, बैंक ट्रांजेक्शन्स और फंड फ्लो की जांच की है।
Tags:    

Similar News