Shefali Jariwala Postmortem Report: शेफाली जरीवाला की मौत पर बड़ा खुलासा! मुंबई पुलिस को मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, जान कर उड़ जायेंगे होश
Shefali Jariwala Postmortem Report: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है। इधर शेफाली की मौत के मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि शेफाली कई सालों से एंटी एजिंग की दवाई (Anti Aging Medicine) ले रही है, जिसको अब मौत की वजह मानी जा रही है।
Shefali Jariwala Postmortem Report: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है। इधर शेफाली की मौत के मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि शेफाली कई सालों से एंटी एजिंग की दवाई (Anti Aging Medicine) ले रही है, जिसको अब मौत की वजह मानी जा रही है।
शुरुआती जांच में कार्डिक अरेस्ट
बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत 27 और 28 जून की रात मुंबई के लोखंडवाला स्थित उनके घर पर हुई थी। बताया जा रहा है कि 27 और 28 जून की रात शेफाली शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की तबीयत अचानक खराब हो गई। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के शरीर में कंपकंपी शुरु हुई और वह बेहोश होकर गिर गई। इस दौरान उनके घर पर उनके पति, मां और कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के बेहोश होते ही परिजन उसे तुरंत बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में कार्डिक अरेस्ट बताया गया, लेकिन अब पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरु कर दी है।
एंटी-एजिंग दवाओं पर सवाल
इधर पुलिस को मामले की शुरुआती जांच में पता चला की शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) पिछले 7 से 8 साल से एंटी एजिंग इंजेक्शन (Anti Aging Injection) ले रही थी। ये दवाएं उन्हें किसी डॉक्टर की सलाह पर दी गई थी। दिलचस्प बात ये हैं कि घटना वाले दिन शेफाली के घर में पूजा था, इसलिए उन्होंने व्रत रखा था, इसके बावजूद शेफाली ने दोपहर में एंटी एजिंग इंजेक्शन (Anti Aging Injection) लिया था। फॉरेंसिक टीम ने उनके घर से कई प्रकार की दवाएं बरामद की हैं, जिनमें एंटी-एजिंग वायल्स (Anti-aging vials), विटामिन सप्लीमेंट्स (Vitamin Supplements) और गैस्ट्रिक (Gastric) से जुड़ी गोलियां शामिल हैं। इन सभी दवाओं को जांच के लिए लैब में भेजा गया है, जिससे पता चल सके कि क्या इनका कोई प्रतिकूल प्रभाव शेफाली के शरीर पर पड़ा था।
कोई घरेलू विवाद नहीं मिला
पुलिस ने इस मामले में पति पराग त्यागी, उनकी मां डॉक्टर सहित 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले में आत्महत्या, घरेलू विवाद या फि झगड़े जैसे कोई सुराग नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जब्त की गई दवाओं की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
'कांटा लगा' से मिली थी पहचान
बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने साल 2002 में कांटा लगा गाने से लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम किया था। इसके बाद शेफाली 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थी।