Shefali Jariwala Death: मनोरंजन जगत का वो चमकता सितारा जिसने गंभीर बीमारी के बाद भी नहीं मानी हार, जानिए शेफाली जरीवाला ने कैसे हासिल की कामयाबी

एक वो दौर भी था जब कांटा लगा गाना काफी फेमस हुआ करता था जिसमें अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की झलक देखते ही बनती थी। अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली शेफाली ने 42 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली ने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है और फिर भी उन्होने काफी कामयाबी हासिल की। शेफाली की वो बातें जिसे आम लोगों को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

Update: 2025-06-28 06:08 GMT

एक वो दौर भी था जब कांटा लगा गाना काफी फेमस हुआ करता था जिसमें अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की झलक देखते ही बनती थी। अपनी अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली शेफाली ने 42 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली ने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है और फिर भी उन्होने काफी कामयाबी हासिल की। शेफाली की वो बातें जिसे आम लोगों को भी अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

कांटा लगा गाने से मिली पहचान-

2002 में जब कांटा लगा म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ तो वो गाना म्यूजिक इंडस्ट्री का ट्रेंडसेटर बन गया। नीली डेनिम स्कर्ट में खुले बाल और बिंदास एटीट्यूड के साथ शेफाली का चेहरा सबसे दिलों पर छा गया।

फिल्मों में भी किया काम-

शेफाली ने मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में अपनी छोटी सी सही लेकिन प्रभावशाली भूमिका से लोगों के बीच अपना जलवा बिखेरा। टीवी शो नच बलिए और बिग बॉस जैसे शो में शेफाली ने खुद को मजबूत किया। शेफाली ने बिग बॉस में लोगों को ये दिखाया कि कैसे एक सेल्फ अवेयर और आत्मविश्वासी महिला किसी भी मंच पर अपनी सच्चाई की छाप छोड़ सकती है

बीमारी में भी खुद को रखा पॉजिटिव-

शेफाली की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है उन्होने अपने अनुभवों को हमेशा खुले दिल से स्वीकार किया। चाहे वो उनके पहले की शादी से जुड़ा विवाद हो या फिर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा अनुभव हो एक इंटरव्यू में उन्होने बताया था कि वो टीनएज से ही एपिलेप्सी यानी मिर्गी की समस्या से जूझ रही थी लेकिन योग ध्यान और उनकी बेहतर दिनचर्या ने उनकी बीमारी को काफी हद तक काबू में रखा।

दूसरी शादी रही सक्सेस-

शेफाली की दूसरी शादी अभिनेता पराग त्यागी के साथ हुई और दोनो की जोड़ी ने नच बलिए जैसे टीवी शो में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई। शेफाली ना सिर्फ एक समझदार साथी रही बल्कि एक प्रेरक पत्नी और अच्छी दोस्त भी रही।

अन्य महिलाओं के लिए भी थी प्रेरणा-

शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में पॉजिटिविटी फिटनेस और सेल्फ लव के जरिए अन्य महिलाओं को भी खुद पर आत्मविश्वास रखने की प्रेरणा दी। शेफाली एक ऐसी महिला रही हैं जिन्होने खुद को हर मोड़ पर बेहतर, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया। शेफाली उन हजारों महिलाओं के लिए रोल मॉडल है जो सपने देखने के साथ ही उसे जीने का जज्बा भी रखती है।

Tags:    

Similar News