शाहरुख खान के बेटे को जमानत नहीं, ड्रग्स केस में तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज....
मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान (Aryan Khan Bail) की जमानत याचिका खारिज हो गई है। 14 अक्तूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछली सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि आर्यन खान 20 साल की उम्र से ही ड्रग का सेवन कर रहा है। एनसीबी का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन हैं। शाहरुख खान के फैंस कोर्ट के बाहर जमा हो गए हैं और आर्यन खान के जमानत की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले बीते 14 अक्टूबर को न्यायाधीश वीवी पाटील ने सुनवाई के बाद जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद दशहरा आ गया, नतीजन आर्यन खान को 6 और दिन जेल में गुजारने पड़े. सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले जेल में डरे-सहमे से रहते हैं. न तो वो ठीक से खाना खाते हैं, न ही वहां का पानी पी रहे हैं. वह एक कोने में चुपचाप बैठे रहते हैं. हाल ही में आर्यन के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था. एनसीबी की ओर से बीते 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया. इस वक्त आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है. आज उनकी बेल याचिका पर फैसला आएगा.
मुंबई क्रूज डग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की आज सुनावाई होनी है. इससे पहले एक और बड़ा खुलासा हुआ है. एनसीबी को आर्यन की चेट से एक बॉलीवुड अभिनेत्री से बातचीत मिली है. चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. जिसके बाद कोर्ट में इन सबूतों को सौंपा गया है.