Shahid-Kriti Sanon: शाहिद और कृति सेनन की रोमांटिक मूवी का रिलीज डेट हुआ जारी, बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार ये जोड़ी...

Update: 2024-01-11 06:49 GMT
Shahid-Kriti Sanon: शाहिद और कृति सेनन की रोमांटिक मूवी का रिलीज डेट हुआ जारी, बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार ये जोड़ी...
  • whatsapp icon

Shahid-Kriti Sanon: मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन ने बुधवार को खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है और यह 9 फरवरी को रिलीज होगी।

फिल्म के निर्माताओं ने टाइटल के साथ एक नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन एक इंटीमेंट मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं। कृति ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया और लिखा, "इस वैलेंटाइन डे, इम्पॉसिबल लव स्टोरी का एक्सपीरियंस करें।"

शाहिद ने वही पोस्टर शेयर किया और कृति जैसा ही कैप्शन दिया। ऐसा लगता है कि फिल्म का टाइटल सिंगर राघव के इसी नाम के गाने से लिया गया है क्योंकि मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में एक नया वर्जन चल रहा है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता के बाद इस फिल्म में धर्मेंद्र भी हैं। अपकमिंग फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने किया है।

Full View

Tags:    

Similar News