Sex Education Season 4: सेक्स एजुकेशन का आखिरी सीजन 4 हुआ रिलीज, यहां देखिए रोमांस से भरपूर टीजर...

Sex Education Season 4 Teaser

Update: 2023-09-22 06:54 GMT

Sex Education Season 4 : मुंबई। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज़ "सेक्स एजुकेशन" अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ गई है।

बता दें, ये इस सीरीज का आखिरी सीजन होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीजन 4 की प्रीमियर डेट के साथ एक टीजर भी रिलीज किया है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। सेक्स एजुकेशन सीजन 4 का प्रीमियर 21 सितंबर को हुआ। ब्रिटिश एक्टर आसा बटरफ़ील्ड और एम्मा मैके ने सीजन के नए सीज़न में अपने किरदार ओटिस मिलबर्न और मेव विली को दोहराया है। सेक्स एजुकेशन वेब सीरीज, जनवरी 2019 में अपने पहले सीज़न के साथ शुरू हुआ, जहां हमें मूरडेल सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया.. किस तरह वो अलग अलग पर्सनल परेशानियों से जूझते हैं, जो अक्सर यौन अंतरंगता से संबंधित होती हैं। यहां देखिए वीडियो...

Full View

दरअसल, सीरीज का दूसरा सीजन जनवरी 2020 और तीसरा सीजन सितंबर 2021 में आया था। उसके बाद से ही इसके चौथे सीजन का इंतजार किया जा रहा था। सीज़न 4 को मूरडेल सेकेंडरी के बंद होने के बाद सेट किया गया है। और अब ओटिस और एरिक को एक नई सीमा का सामना करना पड़ता है.. कैवेंडिश सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज में उनका पहला दिन।

Full View

Tags:    

Similar News