Seema Haider News: सीमा हैदर को पति सचिन ने पीटा? VIDEO शेयर कर चेहरे पर दिखाए जख्मों के निशान, पुलिस ने बताई सच्चाई...

Seema Haider News: सीमा हैदर को पति सचिन ने पीटा? VIDEO शेयर कर चेहरे पर दिखाए जख्मों के निशान, पुलिस ने बताई सच्चाई...

Update: 2024-04-08 12:00 GMT

Seema Haider News: नईदिल्ली। प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा हैदर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें उसके चेहरे पर चोटों के निशान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख सीमा के साथ कथित तौर पर मारपीट का दावा किया जा रहा है। यह वीडियो सचिन और सीमा के बीच मारपीट के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। तो आइए जानते है कि आखिर क्या है इस वीडियो की पूरी सच्चाई...

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर के साथ मारपीट की बात कही जा रही है। वीडियो में सीमा हैदर के चेहरे पर चोटों के निशान नजर आ रहे हैं। सीमा वीडियो में उन चोटों को दिखाते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि सीमा की आंखें सूजी हैं और चेहरे पर उदासी है।हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई घटना उनके साथ नहीं हुई है। इस बात को लेकर जब स्थानीय पुलिस द्वारा सीमा हैदर से वार्ता की गई तो यह प्रकाश में आया कि सीमा हैदर का वायरल वीडियो फेक है। सीमा हैदर द्वारा यह बताया गया कि उनके साथ किसी के द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई।वहीं इस सब के बीच सीमा हैदर के पाकिस्तानी पूर्व पति गुलाम हैदर का बयान भी सामने आया है। उसने कहा है कि वह जल्द भारत आएगा और अपने बच्चों को लेकर जाएगा। गुलाम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सीमा के साथ लगातार मारपीट हो रही है और उसके वहां तंग किया जा रहा है। देखिए वीडियो...

आपको ये भी बता दें कि, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि यह फर्जी वीडियो है। जो पाकिस्तान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर बनाया गया है। सीमा से कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वायरल किया गया है। जबकि यह बिल्कुल गलत वीडियो है। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है, सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल सीमा का वीडियो पूरी तरह फर्जी है और यह खबर भ्रामकता फैलाने वाली है।

Tags:    

Similar News