Seema Haider Hariyali Teej: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर फिर चढ़ा भगवा का खूमार, रखा निर्जला व्रत, सिंदूर, बिंदी से सज मनाया हरियाली तीज...

Update: 2023-08-19 13:12 GMT

Seema Haider Hariyali Teej : नईदिल्ली। आज पूरे देश में हरियाली तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने भी हरियाली तीज का त्योहार मनाया। सीमा ने पूरे परिवार के साथ पूजा की और एक वीडियो संदेश जारी कर सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।

दरअसल, यह वीडियो अभी खासा सुर्खियों में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम से करती है और इसके बाद हरियाली तीज का त्योहार मनाए जाने की जानकारी देती है। यही नहीं, वीडियो में सीमा मिथलेश भाटी की आलोचना करती हुई भी नजर आ रही है। सीमा हैदर कह रही है कि मेरे पति ने आज से चार साल पहले ही मुझे छोड़ दिया था। इसके बाद मैं सचिन के प्यार में हिंदुस्तान आई थी। हां…मैं इस बात को स्वीकार करती हुई हूं कि मैंने नियमों का उल्लंघन किया है जिसकी जांच अभी की जा रही है। इसके लिए मुझे जो भी सजा प्रशासन की ओर से दी जाएगी। मुझे मंजूर है। यहां देखिए वीडियो...

मालूम हो कि इससे पहले 15 अगस्त को भी सीमा हैदर का एक वीडियो प्रकाश में आया था, जिसमें वो तिरंगा झंडा फहराती हुई नजर आ रही थी। इस बीच सीमा ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे। इसके अलावा सीमा ने भारतीय नागरिकता दिए जाने की भी मांग की है। उसका कहना है कि अगर उसे भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान भेजा गया, तो उसे वहां मार दिया जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान में प्रेम करने वाले लोगों को बेगरत भरी निगाहों से देखा जाता है। फिलहाल, सीमा के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है।

बता दें कि सीमा हैदर ने मिथलेश से पूछा था कि जिस तरह से मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया। अगर आपकी भी बेटी को उसका पति छोड़ दे, तो आप क्या करेंगी। इस पर मिथलेश भाटी ने कहा था कि अगर मेरी बेटी ऐसा कोई भी कदम उठाएगी, तो मैं उसकी गर्दन काट दूंगी। ध्यान दें कि सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने मिथलेश भाटी को नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब उन्हें देना होगा। फिलहाल, अब विधिक मोर्चे पर मिथलेश भाटी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। 

Full View

Tags:    

Similar News