सारा अली और शुभमन गिल की फोटो हुई लीक, एयरपोर्ट पर चोरी छिपे साथ बैठे दिखे?...फैंस बोले- क्या चल रहा दोनों के बीच...

Update: 2023-02-02 13:52 GMT
सारा अली और शुभमन गिल की फोटो हुई लीक, एयरपोर्ट पर चोरी छिपे साथ बैठे दिखे?...फैंस बोले- क्या चल रहा दोनों के बीच...

सारा अली और शुभमन गिल

  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की लव लाइफ अक्सर चर्चा में रहती हैं। बेशक सारा ने कभी अपने रिश्ते पर मुहर न लगाई हो, लेकिन कहते हैं न कि इश्क और मुश्क कभी छिपाए नहीं छिपता। कुछ यही हाल सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और भारतीय टीम के धुआंधार क्रिकेटर शुभमन गिल का है। सारा और शुभमन गिल के लिंकअप की खबरें पिछले कुछ महीनों से आ रही हैं। अब सारा और शुभमन गिल की एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फोटो पोस्ट की है जिसमें सारा और शुभमन गिल साथ में बैठे नजर आ रहे हैं। ये फोटो एयरपोर्ट की बताई जा रही है। फोटो में आप देख सकते हैं सारा और शुभमन साथ में बैठे हैं। दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं। सारा अली खान और शुभमन की इस फोटो ने एक बार फिर उनके अफेयर की खबरों को चर्चा में ला दिया है। सारा और शुभमन की ये लीक फोटो टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। सारा की क्रिकेटर संग ये फोटो लेटेस्ट है या पुरानी, इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। पर इतना जरूर है कि सारा और शुभमन के बीच कुछ तो चल रहा है। इससे पहले भी दोनों की लुका छिपी कई बार पकड़ी गई है। सारा और शुभमन को चोरी छुपे मिलते हुए लोगों ने स्पॉट किया है। अफेयर की खबरों पर सारा ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। पर शुभमन की तरफ से हिंट जरूर मिले हैं। सारा और शुभमन के डेटिंग की खबरें पहली बार तब सामने आई थीं जब दोनों को मुंबई के रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया था। दोनों की साथ में तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हुई। इसके बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें उड़ने लगीं। शुभमन का नाम सारा से पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जुड़ा था। वहीं सारा का पिछला रिलेशन कार्तिक आर्यन संग था। सारा और शुभमन के रिश्ते का सच जानने की फैंस में बड़ी एक्साइटमेंट है।

Tags:    

Similar News