Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने लाइव परफॉमेंस में लगाया ऐसा ठुमका, बेकाबू हुई भीड़, और फिर हुआ...
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने लाइव परफॉमेंस में लगाया ऐसा ठुमका, बेकाबू हुई भीड़, और फिर हुआ...
Sapna Choudhary Video: राजस्थान\चित्तौड़गढ़। हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आप चाहे कितनी भी बार देख लें, दिल कभी ये नहीं कहता कि अब बस, वह गजब की फनकार हैं. जितनी खूबसूरत उतनी ही हुनरमंद, स्टेज पर सपना का आना उनके दीवानों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. हरियाणवी रागनी के मंच से होते हुए सपना टीवी पर 'बिग बॉस' में पहुंचीं और अब देश और दुनिया के बड़े-बड़े मंचों पर लोक संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं. सपना का ये डांस वीडियो (Sapna Choudhary Video) भी किसी जादू से कम नहीं है. जी हां, अब कुछ ऐसा ही सपना चौधरी की जबरदस्त लाइव परफॉमेंस के आयोजन का एक नया वीडियो सामने आया है. जहां सपना के ठुमके देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. यह भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हजारों दर्शकों के लिए तैयार व्यवस्थाएं भी धरी रह गई.
जानकारी के मुताबिक, डांसर सपना चौधरी का यहां लाइव परफॉमेंस (Sapna Choudhary Live Performance) का वीडियो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में चल रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला उत्सव का है. जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, सोमवार देर रात हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की प्रस्तुति देखने आई भारी भीड़ के बीच अचानक एक विशाल डोम का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई, क्योंकि डोम जमीन से कुछ ही फीट ऊपर रुका रहा.
यह घटना रात करीब 12 बजे हुई जब सपना चौधरी मंच (Sapna Choudhary Live Performance) पर अपना प्रदर्शन कर रही थीं. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को देखने के लिए आम दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा भीड़ जुटी थी. भीड़ इतनी अधिक थी कि कई लोग डोम के ढांचे पर ही चढ़ गए और उसके खंभों को पकड़कर खड़े थे, जिससे डोम पर अतिरिक्त भार पड़ गया. इसी वजह से डोम का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा. यहां देखिए लाइव परफॉमेंस का वीडियो...
शुक्र है कि, यह हिस्सा पूरी तरह से नहीं गिरा, बल्कि जमीन से लगभग तीन फीट ऊपर ही अटक गया, जिससे नीचे बैठे लोग बाल-बाल बच गए. हादसे के तुरंत बाद कार्यक्रम को रोक दिया और सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) को तुरंत मंच से सुरक्षित उतारा गया. अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्हें धीरे-धीरे बाहर निकलने का निर्देश दिया, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. इस आयोजन के लिए मेले में तीन डोम लगाए गए थे. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के कार्यक्रम के दौरान काफी भीड़ थी. कुछ लोग डोम के ऊपर और उसके खंभों पर खड़े हो गए थे, जिसके कारण यह घटना हुई. हादसे के बाद रात के बाकी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. प्रशासन ने रात में ही गिरे हुए डोम की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है और मंगलवार को मेले के अन्य कार्यक्रम तय समय पर जारी रहेंगे.