Sanjay Dutt in Baaghi 4: खलनायक बना और भी खूंखार...खून से लथपथ दिखे संजय दत्त, 'बागी 4' का फर्स्ट लुक रिवील, जानें रिलीज डेट...
Sanjay Dutt in Baaghi 4: खलनायक बना और भी खूंखार...खून से लथपथ दिखे संजय दत्त, 'बागी 4' का फर्स्ट लुक रिवील, जानें रिलीज डेट...
Sanjay Dutt in Baaghi 4: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का बागी अवतार कई सालों के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने वाला है. उनकी फिल्म 'बागी 4' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होगी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फिल्म का एक पोस्टर रिलीज करके दी थी. टाइगर ने फिल्म से अपना एक लुक शेयर किया था जिसमें वो काफी खूंखार दिख रहे थे. अब मेकर्स ने इसके विलेन को भी अनाउंस करके लोगों के लिए फिल्म की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
दरअसल, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बागी के अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं. हर पार्ट में टाइगर श्रॉफ एक खतरनाक मिशन पर होते हैं, जिसमें उनके ऊपर काफी खतरा भी मंडराता है. पिछली तीनों ही फिल्मों में वो काफी दमदार दिखे हैं, लेकिन लगता है इस बार उनके सामने चुनौती काफी मुश्किल है. टाइगर की भिड़ंत इस बार बॉलीवुड के 'खलनायक' यानी संजय दत्त के साथ होने वाली है...जी हां, हाल ही में, एक्टर संजय दत्त ने सोमवार के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बागी 4 से अपने लुक से पर्दा उठाते हुए एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में वह खून से लथपथ हैं और गोद में एक लड़की की खुन से सनी लाश पड़ी है. एक्टर के फेस पर इंटेस लुक देखा जा सकता है. अभिनेता के इस किरदार से लग रहा है कि वह फिल्म में एक खलनायक की भूमिके निभाएंगे. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- हर आशिक एक विलेन होता है.
बता दें, फिल्म बागी साजिद नाडियाडवाला की पॉपुलर फ्रैंचाइजी फिल्म है. अब तक इसके 3 पार्ट्स आ चुके हैं जिसमें टाइगर श्रॉफ ही मेन लीड में रहे हैं. वहीं चौथे पार्ट में भी टाइगर श्रॉफ एक बार फिर पर्दे पर लौटेंगे. इस फिल्म का निर्देशन एस हर्षा ने किया है जिन्हें कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है. वहीं बागी 4 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को दस्तक देगी. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी.