Sangeet Sivan Death: नहीं रहे ये मशहूर फिल्मकार, 61 की उम्र में हुई मौत, इन बड़े फिल्मों का किया था निर्देशन...

Sangeet Sivan Death: नहीं रहे ये मशहूर फिल्मकार, 61 की उम्र में हुई मौत, इन बड़े फिल्मों का किया था निर्देशन...

Update: 2024-05-08 15:55 GMT

Sangeet Sivan

Sangeet Sivan Death: मुंबई। हिंदी सिनेमा और मलयालम फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर संगीत सिवन का निधन हो गया है. संगीत सिवन ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों बनाया था. उसमें तुषार कपूर की 'क्या कूल हैं हम' और रितेश देशमुख की 'अपना सपना मनी मनी' शामिल थी. डायरेक्टर के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.


इन सेलेब्स ने जताया दुख:- संगीत सिवन के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है. 65 साल के डायरेक्टर के यूं चले जाने से एक्टर्स और फैंस को बड़ा झटका लगा है. एक्टर रितेश देशमुख ने संगीत को याद करते हुए शोक व्यक्त किया है. एक्टर ने डायरेक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये जानकर मैं बहुत दुखी और शॉक्ड हूं कि संगीत सिवन सर अब इस दुनिया में नहीं हैं. एक नए आर्टिस्ट के तौर पर आप बस यही चाहते हो कि आपके ऊपर कोई विश्वास करने वाला हो और कोई आपके ऊपर चांस ले. मैं क्या कूल हैं हम और आपण सपना मनी मनी के लिए उनका शुक्रिया नहीं कर सकता.' रितेश ने आगे लिखा, 'प्यार से बात करने वाले, नम्र और कमाल के इंसान. आज मेरा दिल टूट गया है. उनके परिवार, करीबियों, पत्नी, बच्चों और भाइयों को मेरी दिल से संवेदनाएं. मैं आपको मिस करूंगा भाई. और आपकी हंसी हो भी.'

कौन थे संगीत सिवन:- संगीत सिवन मलयाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे. अपनी फिल्म 'योद्धा' के लिए उन्हें जाना जाता है. उनके पिता सिवन मलयाली सिनेमा का बड़ा नाम थे. सिवन अपने वक्त के बड़े सिनेमैटोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर थे. संगीत के भाई संतोष सिवन और संजीव सिवन भी फिल्ममेकर हैं.संगीत के करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर मलयालम सिनेमा में फिल्म 'व्यूहम' से 1990 में डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी फिल्म 'योद्धा' 1992 में आई. यही वो फिल्म थी जिससे संगीत को पहचान मिली. 1998 में आई फिल्म 'जोर' से संगीत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने 'चुरा लिया है तुमने', 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों को बनाया. साल 2013 में संगीत सिवन ने देओल परिवार के साथ काम किया था. उन्होंने 'यमला पगला दीवाना 2' को डायरेक्ट किया था. 2019 में उन्होंने कल्कि केकलां के साथ सीरीज 'भ्रम' बनाई थी.

इन फिल्मों का किया निर्देशन:- संगीत ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स किया था. वे मलयालम फिल्म निर्माता पद्मराजन और भारतन से भी काफी प्रभावित थे. मलयालम के अलावा वे कई हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके थे. साल 1998 में आई सनी देओल की फिल्म जोर उन्होंने ही बनाई थी. इसके बाद उन्होंने चुरा लिया है तुमने, क्या कूल हैं हम, अपना सपना मनी-मनी, एक, क्लिक जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. यमला पगला दीवाना 2 जैसी कॉमेडी फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.

अधूरा रह गई आखिरी फिल्म:- तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े के साथ संगीत सिवन हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' बना रहे थे. मार्च 2024 में इस फिल्म के पोस्टर और नाम का ऐलान किया गया था. अभी इसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई थी. डायरेक्टर संगीत सिवन के अचानक दुनिया छोड़ जाने से ये प्रोजेक्ट भी बीच में अधूरा रह गया है.

Tags:    

Similar News