Sameer Wankhede And Aryan Khan: बेटे आर्यन की वजह से.... फिर कोर्ट के चक्कर में फंसे शाहरुख खान, HC ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला...

Sameer Wankhede And Aryan Khan: बेटे आर्यन की वजह से.... फिर कोर्ट के चक्कर में फंसे शाहरुख खान, HC ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला...

Update: 2025-10-08 13:29 GMT

Sameer Wankhede And Aryan Khan: मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानि एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कई दिनों से खूब चर्चा हो रही है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद सीरीज ने अपनी कहानी और स्टारकास्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब बीच आर्यन खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़ गया हैं. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को इन मामलों में नोटिस जारी किया है. आइए जानते है...

जानकरी के मुताबिक, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में सबसे ज्यादा चर्चा उस हिस्से की हो रही है, जिसमें पूर्व एनसीबी समीर वानखेड़े जैसे दिखने वाले एक अधिकारी को दिखाया गया है. इसके बाद ये कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में आर्यन खान ड्रग्स को लीड करने वाले समीन वानखेड़े का मजाक उड़ाया गया है. वहीं उन्होंने शाहरुख खान समेत शो के मेकर्स पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व एनसीबी समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ा फैसल सुनाया है. 8 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही इस केस में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से भी जवाब मांगा गया है. इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है. वही वानखेड़े का आरोप है कि आर्यन खान की सीरीज में छवि को जानबूझकर गलत और नेगेटिव तरीके से पेश किया गया. जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. साथ ही समीर वानखेड़े ने कोर्ट से मांग की है कि इस सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जाए और मानहानि के रूप में 2 करोड़ रुपये का हर्जाना दिया जाए. वो इन पैसों को कैंसर पेसेंट के इलाज के लिए दान करना चाहते हैं. मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर की तारीख तय की है.

Tags:    

Similar News