सलमान खान पहुंचे हाई कोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला...

Update: 2022-08-13 07:27 GMT

Salman Khan

मुंबई I  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। सलमान खान का कहना है कि केतन द्वारा उनके बारे में शेयर किया गया वीडियो न सिर्फ मानहानिकारक है बल्कि साम्द्रायिक रूप से भड़काने वाला भी है। सलमान के वकील ने बताया है कि वीडियो में केतन ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है। बता दें कि सलमान खान ने सेशन कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए यह अपील दायर की है।

सलमान खान की याचिका पर जस्टिस सी वी भाड़ंग ने सुनवाई की. यह अपील सलमान ने मार्च 2022 में सिविल कोर्ट के ऑर्डर को चैलेंज करते हुए दायर की थी. कोर्ट ने कक्कड़ के खिलाफ सलमान खान द्वारा दायर मानहानि के मामले में उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था. ये केस सलमान ने कक्कड़ के खिलाफ उन वीडियो को लेकर दायर किया था, जिन्हें उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिखाया था कि एक्टर अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में क्या-क्या करते हैं.

सलमान खान ने कोर्ट से आग्रह किया था कि केतन कक्कड़ को ये वीडियो हटाने का आदेश दिया जाए. साथ ही उन्हें आगे भी एक्टर पर कोई कमेंट करने से रोका जाए. जब सिविल कोर्ट ने ऐसा ऑर्डर जारी करने से मना कर दिया तो सलमान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.शुक्रवार को सलमान खान के वकील रवि कदम ने कहा कि सिविल कोर्ट का आदेश ना देना गलत था. उन्होंने कहा, 'कक्कड़ ने जो वीडियो अपलोड किए हैं वह पूरी तरह से अटकलें हैं. वो वीडियो ना सिर्फ मानहानिकारक हैं बल्कि दर्शकों को सलमान खान के खिलाफ सांप्रदायिक रूप से उकसाने वाले भी हैं.'

वीडियो की स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए रवि कदम ने कहा कि कक्कड़ ने सलमान खान, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, को लेकर कहा है कि वह गणेश भगवान का मंदिर हड़पना चाहते हैं, जो उनके पनवेल फार्महाउस के पास है. कदम ने कहा, 'वीडियो में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है. वह कह रहे हैं कि अयोध्या के मंदिर को बनने में 500 साल का समय लगा और यहां सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करवाना चाहते हैं.'उन्होंने आगे कहा, 'इन वीडियो को लाखों दर्शकों ने देखा है. इन यूजर्स ने वीडियो पर सलमान खान के खिलाफ कमेंट भी किए हैं. ऐसे में साफ तौर पर इन वीडियो से दर्शक को सलमान खान के खिलाफ उकसाया गया है. वीडियो ने सब कुछ सांप्रदायिक कर दिया है और सबकुछ हिन्दू बनाम मुस्लिम बना दिया है.'रवि कदम ने यह भी कहा है कि कक्कड़ ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग के सदस्य हैं. वह कहते हैं, 'कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि सलमान ड्रग्स की तस्करी, ऑर्गन की तस्करी और बच्चों की तस्करी का बिजनेस अपने फार्महाउस से कर रहे हैं.'इस सुनवाई के बाद कोर्ट की बेंच ने 22 अगस्त की तारीख दी है. केतन कक्कड़ के वकीलों आभा सिंह और आदित्य सिंह ने निचली अदालत में दावा किया था कि सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस उनकी जमीन को हड़पने के लिए किया है.

Tags:    

Similar News