Salman Khan Ghadi Vivaad: सलमान की घड़ी में राम मंदिर देख भड़के मौलाना, बोले- ये नाजायज और हराम है...
Salman Khan Ghadi Vivaad: सलमान की घड़ी में राम मंदिर देख भड़के मौलाना, बोले- ये नाजायज और हराम है...

Salman Khan Ghadi Vivaad
Salman Khan Ghadi Vivaad: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, इससे पहले ही अब वह विवादों में भी घिर गए हैं। हाल ही में एक्टर जैकब एंड कंपनी एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज गोल्ड एडिशन घड़ी पहने नजर आए थे, जिसमें भगवान राम, हनुमान समेत कई देवी देवताओं की तस्वीरें हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके डायल पर जय श्रीराम का शिलालेख भी नजर आया, जो सलमान के फैंस को तो काफी पसंद आई, लेकिन कुछ लोगों को एक्टर की ये घड़ी पहनना रास नहीं आया। इसे लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी भड़क गए हैं।

दरअसल, मौलाना रजवी ने जारी किए बयान में कहा कि राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाई गई ‘राम एडीशन घड़ी’ सलमान खान ने अपने हाथों में पहन रखी है। इस सिलसिले में सलमान खान के बारे में शरीयत का हुक्म पूछा गया है। इस पर उनकी राय में शरीयत कहती है कि उनका अपने हाथ में इस तरह की घड़ी को पहनना नाजायज और हराम है। ऐसे कार्यों से उनको बचना चाहिए और जो गैरशरई काम किए हैं उससे तौबा करें।

बता दें कि, सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है वह अयोध्या राम मंदिर, भगवान राम, भगवान हनुमान और अन्य पवित्र प्रतीकों से जुड़ी हुई हैं। एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज गोल्ड एडिशन नाम की यह शानदार घड़ी लग्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी की है और इसकी कीमत 61 लाख रुपये है। 'सिकंदर' रिलीज से पहले अभिनेता ने इस वॉच को पहनकर एक खास संदेश देने का काम किया है।