Salman Khan Death Threat: घर में घुस के मारेंगे! एक्टर सलमान खान को मारने की मिली धमकी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Bollywood Actor Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा कॉल आया है.

Salman Khan Death Threat
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान(Bollywood Actor Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा कॉल आया है.
जानकारी के मुताबिक़, एक अज्ञात शख्स ने मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा कॉल किया है. जिसमे उसने घर में घुसकर सलमान खान को मारने की धमकी दी है. साथ ही उनके गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही है. जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस अर्लट हो गई है. पुलिस ने उस अंजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. धमकी देने वाला का पता लगाया जा रहा है.
पहले भी मिल चुकी है धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब एक्टर सलमान खान को धमकी मिली हो. पिछले कुछ साल से सलमान खान को धमकियों का सिलसिला जारी है. इससे पहले गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने उन्हें धमकाया और उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी. जिसके बाद उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं. इसके कुछ समय बाद एक्टर के बेहद करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी.वहीँ 8 नवंबर 2024 को भी सलमान को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल आया था.
इसी तरह 30 अक्टूबर को अभिनेता को धमकी मिली थी. साथ ही 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. 2022 में भी धमकी भरा एक लेटर उनके घर के पास एक बेंच पर मिला था. लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.