सैफ अली खान के समेत पांच स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा गम्भीर आरोप...जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2022-10-12 15:41 GMT

Saif Ali Khan

मुंबई I  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई राज्यों में इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या और बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. अब खबर आ रही है कि जौनपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर फिल्म 'आदिपुरुष' के निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. कोर्ट ने शिकायत के बयान के लिए 27 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भीइस फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है.वाल्मीकि की रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में केस दर्ज करने की मांग की जा रही है. इन सब में फिल्म 'आदिपुरुष' को इसके वीएफएक्स और किरदारों के लुक को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स 'रावण' के लुक का खासकर मजाक उड़ा रहे हैं. कई लोगों का कहना यह भी है कि फिल्म में जिस तरह से वीएफएक्स दिखाया जाने वाला है, वह खराब नजर आएगा. हालांकि, फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर जबतक आप नहीं देखेंगे, आपकी सोच नहीं बदलेगी. 'आदिपुरुष' का जो टीजर 2 अक्टबूर को रिलीज हुआ था, उसमें भगवान राम के किरदार में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान और माता सीता की भूमिका में कृति सेनन की झलक दिखाई गई है. आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता दिल्ली हाईकोर्ट में वकील बरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से जनहित याचिका दायर की है. हिंदू सेना की मांग है कि फिल्म में जो भी विवादित सीन है, उनको हटाया जाए और जब तक सीन न हटे, तब तक फिल्म सेंसर बोर्ड को आदेश दिया जाए कि वह फिल्म को सर्टिफिकेट जारी न करे.

Tags:    

Similar News