ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी: संगीत सेरिमनी में 'रावण' के गाने पर किया डांस... लीक हुआ वीडियो

Update: 2022-10-03 08:11 GMT
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी: संगीत सेरिमनी में रावण के गाने पर किया डांस... लीक हुआ वीडियो

Richa Chadha, Ali Fazal

  • whatsapp icon

मुंबई I बॉलीवुड के एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा यह कपल लंबे वक्त के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध गए। अली फजल और ऋचा चड्ढा ने बहुत यूनिक अंदाज में एक्जॉटिक लोकेशन्स पर शादी की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और अब संगीत सेरिमनी में अली फजल और ऋचा चड्ढा की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

वीडियो में अली फजल फ्लोर पर घुटनों के बल बैठकर नागिन डांस वाले अंदाज में झूम रहे हैं और वहीं ऋचा चड्ढा डिजाइनर लहंगे में डांस करती दिख रही हैं। कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म रावण के गाने पर डांस कर रहा है। अली फजल और ऋचा चड्डा की शादी में हर चीज को बहुत रॉ और नैचुरल रखा गया था और इस डांस वीडियो को देखकर लगता है कि शायद दोनों की परफॉर्मेंस भी बिना किसी तैयारी के बहुत देसी अंदाज में हुई। अली फजल और ऋचा चड्ढा को पूरी मस्ती के साथ बिना किसी फिक्र के डांस करते देखना बहुत दिलचस्प है। बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी में फूलों की होली खेली गई थी और ज्यादातर रिवाजों में कुदरती चीजों का ही इस्तेमाल किया गया था। दोनों की शादी पिछले कई सालों से लगातार पोस्टपोन हो रही थी और अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। देखिए वीडियो...

अली फजल और ऋचा चड्ढा का वेडिंग आउटफिट भी बहुत यूनिक रहा। वीडियो में अली फजल को सिल्वर कलर की शेरवानी पहने देखा जा सकता है और वहीं ऋचा चड्ढा कई कलर्स वाला बेहद खूबसूरत लहंगा पहनकर अपने पति के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि ऋचा चड्ढा जहां डांस कर रहे हैं उसके पीछे का बैकग्राउंड भी बहुत कमाल का है।

Tags:    

Similar News