Ravi Kishan: BJP सांसद रवि किशन से 3 करोड़ की ठगी,FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस...जानिए मामला
मुंबई। फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन के साथ 3 करोड़ रुपए ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला गोरखपुर के कैंट थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक,सांसद रवि किशन शुक्ल ने पुलिस अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वर्ष 2012 में ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डर में रहने वाले जैन जितेंद्र रमेश को 3 करोड़ रुपये दिए। बाद में जैन जितेंद्र ने रुपये वापस करने के लिए 34-34 लाख के 12 चेक दिए। यह चेक मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे। सात दिसंबर 2021 को 34 लाख रुपये का चेक उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की बैंक रोड स्थित शाखा में जमा किया। 16 फरवरी 2022 को बैंक के अधिकारियों ने पत्र लिखकर बताया कि जिस खाते का चेक दिया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है उनसे एक बिल्डर ने 3 करोड़ रुपए की ठगी की है। कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।