Rashmika-Vicky Ramp Walk: विक्की कौशल का हाथ थामकर रैंप पर चली रश्मिका, VIDEO देखकर कटरीना के तन बदन में लगेगी आग...

Rashmika-Vicky Ramp Walk: विक्की कौशल का हाथ थामकर रैंप पर चली रश्मिका, VIDEO देखकर कटरीना के तन बदन में लगेगी आग...

Update: 2024-08-01 14:02 GMT
Rashmika-Vicky Ramp Walk: विक्की कौशल का हाथ थामकर रैंप पर चली रश्मिका, VIDEO देखकर कटरीना के तन बदन में लगेगी आग...
  • whatsapp icon

Rashmika-Vicky Ramp Walk: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। विक्की कौशल की ये फिल्म लगातार नोट छाप रही है। यही वजह है जो इस समय विक्की कौशल का उत्साह भी सातवें आसमान पर है। बैड न्यूज के हिट होते ही विक्की कौशल के तेवर भी काफी बदल चुके हैं। इसी बीच विक्की कौशल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। हाल ही में विक्की कौशल इंडिया कॉन्टर वीक 2024 के फिनाले वीक का हिस्सा बनने पहुंचे थे। यहां पर विक्की कौशल ने फाल्गुनी शाहने का आउटफिट पहनकर रैंप पर धमाल मचा दिया।

दरअसल, रैंप पर विक्की कौशल की मुलाकात अचानक ही रश्मिका मंदाना से हो गई। फिर क्या था विक्की कौशल ने रश्मिका मंदाना का हाथ थामकर रैंप पर चलना शुरू कर दिया। देखते ही दखते विक्की कौशल ने रश्मिका मंदाना का हाथ थाम लिया। इस दौरान विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अपने फैंस का अभिवादन करते नजर आए। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के इस अंदाज ने फैंस का दिल ही जीत लिया है। रैंप वॉक के दौरान विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मैचिंग आउटफिट्स में नजर आए। देखिए वीडियो...

बता दें कि, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के इस लुक ने फैंस का दिल ही जीत लिया है। रैंप पर विक्की कौशल क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे तो वहीं रश्मिका मंदाना के सिल्वर कलर के लहंगे ने सबका दिल जीत लिया। लोग लगातार विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का ये शानदार लुक देखकर कटरीना कैफ को भी जलन होने लगेगी। गौरतलब है कि इस फैशन शो में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा और भी कई सितारे रैंप पर उतरे थे। इस लिस्ट में एक नाम वेदांग राणा और खुशी कपूर का भी है।

Full View

Tags:    

Similar News