Rasha Thadani in Tattoo: 20 साल की रवीना की लाडली राशा थडानी ने गर्दन पर गुदवाया टैटू, इस खास शख्स को किया डेडिकेट, देखें वीडियो...

Rasha Thadani in Tattoo: 20 साल की रवीना की लाडली राशा थडानी ने गर्दन पर गुदवाया टैटू, इस खास शख्स को किया डेडिकेट, देखें वीडियो...

Update: 2025-05-26 06:52 GMT

Rasha Thadani in Tattoo: मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। वह अमान देवगन के साथ फिल्म 'आजाद' में नजर आई थीं। लेकिन फिल्म में राशा की एक्टिंग से लेकर उनका गाना 'उई अम्मा' लोगों को काफी पसंद आया था। राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। अब इसी बीच राशा थडानी का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी गर्दन पर टैटू गुदवाती नजर आ रही हैं।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में राशा गर्व से अपना नया टैटू दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि ये टैटू उनकी मां रवीना टंडन को समर्पित एक ट्रिब्यूट है। टैटू में एक खूबसूरत तितली का डिजाइन है, जिसमें हरे रंग की झलक दिखाई देती है। यही नहीं, इस डिजाइन में त्रिशूल का प्रतीक भी जोड़ा गया है, जो इस टैटू को और भी खास बनाता है। राशा ने बताया, "मैं हमेशा से एक टैटू बनवाना चाहती थी। तितली मेरे लिए मेरी मां के प्यार और सपोर्ट का प्रतीक है। उन्होंने हमेशा मुझे उड़ने की आज़ादी दी और मेरा हौसला बढ़ाया। यही वजह है कि इस टैटू में त्रिशूल को भी शामिल किया गया है, जो मम्मा की स्ट्रेंथ का प्रतीक है।" यहां देखिए वीडियो...


बता दें कि, राशा थडानी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत ही जबरदस्त लग रही हैं।' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जैसी मां बिल्कुल वैसी बेटी।' बता दें कि राशा थडानी का जन्म साल 2005 में हुआ था और अब वह 20 साल की हो गई हैं। राशा अक्सर अपनी मां के साथ धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाती हैं। वह अपनी मां के साथ चारों धामों और 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News