शादी से पहले रणबीर और आलिया का झगड़ा?... एक्ट्रेस की आंखों को देखकर लोग बोले- रोई है... देखें VIDEO
मुंबई 28 दिसंबर 2021 I बॉलीवुड के लवबर्ड्स की जब भी बात होती है, तो उस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का जिक्र जरूर होता है. दोनों अक्सर साथ में वक्त स्पेंड करते हैं. दोनों को साथ में देख अक्सर पैपराजी भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते हैं. रणबीर कपूर आलिया के लिए कितने पजेसिव हैं हाल ही में इसका उदाहरण देखने को तब मिला, जब भीड़ में आलिया को अकेला देख खुद रणबीर प्रोटेक्ट करने पहुंचे गए. वीडियो बीती रात है. जब आलिया भट्ट अपने बहन और रणबीर कपूर के साथ स्पॉट हुईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर पहले पैपराजी की तरफ हाथ हिलाते हुए निकलते हैं और उनके पीछे आलिया और आलिया की बहन शाहीन भट्ट् के साथ बाहर निकलती हैं. तीनों को साथ देख वहां उनके फैंस और पैपराजी का हुजूम इक्कठा हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ से पहले आलिया बहन शाहीन को बचाते हुए उन्हें कार में बैठाकर सीऑफ करती हैं. इसके बाद भीड़ आलिया को घेर लेती है. तभी रणबीर कपूर आलिया को पास आते हैं और उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए कार में बैठाते हैं और फिर उसी कार में खुद भी सवार हो जाते हैं. इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
आलिया बोलीं- शाहीन को ड्रॉप करो :- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते कुछ दिनों से पब्लिक के सामने काफी लवी-डवी मूड में नजर आ रहे हैं। इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें आलिया का मूड कुछ उखड़ा दिख रहा है। इस वीडियो में आलिया शाहीन को विदा करती हैं। भीड़ ने उनको घेर रखा है और वह अपनी गाड़ी की ओर चलती हैं। इस बीच रणबीर उनका हाथ पकड़ते हैं लेकिन आलिया झटका दे देती हैं। आलिया को ये कहते भी सुना जाता है, जाकर शाहीन को ड्रॉप करो। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ का ध्यान आलिया के हाथ झटकने पर गया है तो कुछ उनकी आंखों को देखकर कह रहे हैं कि वह रोई हैं।\
ब्रह्मास्त्र से शुरू हुई लव स्टोरी :- हालांकि इसके बाद भी दोनों को कई जगह हाथों में हाथ डाले देखा जा चुका है। दोनों के बीच नोकझोक हुई भी होगी तो उम्मीद की जा रही है कि रणबीर ने आलिया को मना लिया होगा। वर्क फ्रंट पर बात करें तो रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इसी फिल्म के शूट के साथ दोनों का रिलेशन शुरू हुआ था। वीडियो में आलिया भट्ट ने निऑन यलो कलर का वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर अपने कूल डूड वाले कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो आलिया और रणबीर दोनों के ही पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. रणबीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर मोस्टअवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नजर आएंगे. फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, रणबीर के 'शमशेरा' और श्रद्धा कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, दूसरी ओर आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'डार्लिंग्स', 'जी ले जरा' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपना जलवा दिखाएंगी.