Ram Gopal Varma FIR: राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, CM नायडू और परिवार पर की आपत्तिजनक पोस्ट, जानिए...

Ram Gopal Varma FIR: राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, CM नायडू और परिवार पर की आपत्तिजनक पोस्ट, जानिए...

Update: 2024-11-12 08:55 GMT

Ram Gopal Varma FIR: मुंबई। पॉपुलर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह फिल्में बनाने के साथ ही तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करते नजर आते हैं। इसको लेकर कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वह कई बार अपनी फिल्मों से ज्यादा से अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। राम गोपाल वर्मा एक बार फिर अपने एक विवाद को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल, आंध्र प्रदेश पुलिस ने फिल्ममेकर पर सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी फैमिली के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर केस दर्ज किया है।

मीडिया खबर के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा के खिलाफ दर्ज शिकायत में उनपर पर ऑनलाइन मानहानि और झूठी जानकारी फैलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग करने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि वर्मा के पोस्ट से मुख्यमंत्री और उनके परिवार की गरिमा-प्रतिष्ठा को हानि पहुंची है। राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश समेत टीडीपी नेताओं और जनसेना पार्टी के चीफ, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के मॉर्फ्ड फोटोज और कंटेंट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए थे। ये पोस्ट उन्होंने अपनी फिल्म 'व्यूहम' के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। फिल्म में कुछ पॉलिटिकल मुद्दों को छेड़ा गया था जिसकी रिलीज देरी से हुई थी।

बता दें कि, फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया था जिसमें साल 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पूर्व सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की दुखद मौत और उसके बाद उनके बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा YSR कांग्रेस पार्टी के गठन पर आधारित थी, जो 2019 से 2024 तक आंध्र के सीएम थे। 

Tags:    

Similar News