Rakhi Sawant Video: लो भाई, फिर राखी सावंत की नई नौटंकी, बारिश में भीगते हुए सिर पर फोड़े अंडे, और बोलीं- बाबा, फक्कड़ बाबा...

Update: 2023-07-08 12:48 GMT

Rakhi Sawant Video: मुंबई I बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने दूल्हे की चाहत में ऐसी अजीबों-गरीब हरकत कर डाली की लोग हैरान रह गए। सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बारिश में भीगते हुए भगवान से अच्छा दूल्हा मांग रही हैं। इतना ही नहीं, दूल्हे की चाहत में अपने सिर पर अंडे फोड़ रही हैं। कुछ लोग राखी का यह वीडियो देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत अपने जिम के बाहर मजेंटा कलर के जिम गियर में नजर आ रही हैं। राखी सावंत बारिश में भीग रही हैं और अपने सिर पर एक दो नहीं बल्कि पांच अंडे फोड़ती हैं। साथ ही राखी कहती हैं कि उन्हें 'अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए, मुझे अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए'। ये बोलते हुए राखी हाथ में रखे सारे अंडे अपने सिर पर फोड़ती नजर आती हैं। वहीं एक अंडे सिर पर फोड़ने से पहले ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने कहा- बाबा फक्कड़ बाबा फोड़ दी दूल्हा कहा है। ऐसा कहते-कहते वो अपने सिर पर एक-एक कर के पांच अंडे फोड़ लेती हैं। एक्ट्रेस का ऐसा पागलपन पहली बार देखने को मिला है। देखें ये वीडियो...

इस वीडियो पर यूजर्स ने भी खूब लिए मजे, राखी को ऐसे करते देख कई यूजर्स मजे लेते दिखे। एक यूजर ने कहा- ये तो पुनीत सुपरस्टार की बहन है। एक यूजर ने लिखा- अब और कितने दूल्हे चाहिए, तबको तो तुम जेल में डाल देती हो। एक ने लिखा- और फिर तुम दोबारा डिवॉर्स पार्टी दो और नाच नाच कर हमें परेशान करो। एक ने लिखा-अरे कितने अंडे वेस्ट कर दिए।

Similar News