Rakesh Roshan: 74वें बर्थेडे पर राकेश रोशन के घर जुटे जितेंद्र समेत ये स्टार्स, 50 साल की दोस्ती का जश्न

Rakesh Roshan: राकेश रोशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. राकेश रोशन वो नाम है जिन्होंने एक्टिंग के अलावा फिल्म डायरेक्शन में भी अपनी छाप छोड़ी है. राकेश रोशन 6 सितंबर, 2023 को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Update: 2023-09-06 15:02 GMT

Rakesh Roshan: राकेश रोशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. राकेश रोशन वो नाम है जिन्होंने एक्टिंग के अलावा फिल्म डायरेक्शन में भी अपनी छाप छोड़ी है. राकेश रोशन 6 सितंबर, 2023 को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. राकेश ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. जिसमें खामोश निगाहें, खुदगर्ज जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. एक्टिंग के अलावा राकेश रोशन ने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया, जैसे-कोई मिल गया, कहो ना प्यार है. इन फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

राकेश रोशन के लिए एक समय ऐसा भी आया जब वो कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए. ऋतिक रोशन ने भी इस बात की खुलासा किया था कि राकेश रोशन को गले का कैंसर हुआ था. यह खबर पब्लिक में आते ही उनके फैंस में चिंता का माहौल बन गया था. हालांकि राकेश रोशन की सर्जरी सक्सेसफुल रही.

सूत्रों के मुताबिक, साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो ना प्यार है' में पहले करीना कपूर को कास्ट किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद एक्ट्रेस अमीषा पटेल को साइन कर लिया गया था. कुछ लोगों का कहना है कि करीना को फिल्म में अटेंशन नहीं मिल रहा था इसलिए करीना ने फिल्म छोड़ दी थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि करीना के एटिट्यूड की वजह से राकेश रोशन ने करीना को फिल्म से निकाला था. आखिर सच क्या है यह तो राकेश रोशन, ऋतिक, करीना ही बता सकते हैं.

राकेश रोशन 'k' शब्द को बहुत लकी मानते हैं. राकेश की ज्यादातर फिल्मों के नाम 'k' से शुरू होते हैं. जैसे- कोई मिल गया, क्रिश, कहो ना प्यार है, काइट्स. आप यह भी देख सकते हैं कि राकेश रोशन की 'k' से शुरू होने वाली फिल्म सुपरहिट साबित हुई है.

Tags:    

Similar News