Rajkummar Rao:: एक वक्त ऐसा था स्कूल की फीस भरने के पैसे नहीं थे,और आज करोड़ों के हैं मालिक
नई दिल्ली। अपने अभिनय से हर किरदार को यादगार बना देने वाले होनहार एक्टर राजकुमार राव का आज यानि 31 अगस्त को जन्मदिन है। राजकुमार राव ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म Monica O My Darling के टीजर को भी फैंस के साथ शेयर किया। इस फिल्म में उनके सस्पेंस से भरे किरदार प्रिंस ऑफ अंगोरा की खूब चर्चा हो रही है। खैर चर्चाओं में तो राजकुमार अपनी हर फिल्म को लेकर रहते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनकी कड़ी मेहनत हर किसी की जिंदगी के लिए प्रेरणा बन सकती है।
एक वक्त ऐसा था कि राजकुमार के परिवार के पास स्कूल उनकी फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे समय में उनके शिक्षक ने दो साल तक उनका खर्च उठाया था। वहीं, अब अभिनेता की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर है, यानी वह 45 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
इस साल 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे राजकुमार राव का नाम बॉलीवुड के सक्सेफुल स्टार्स में गिना जाता है। इतनी कम उम्र में राजकुमार की नेटवर्थ करोड़ो में हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, आज की तारीख में राजकुमार 44 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक हैं. ख़बरों की मानें तो राजकुमार राव आज एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा ब्रांड एड के लिए 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं. राजकुमार राव ने अपने एक खास इंटरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने बहुत आर्थिेक तंगी देखी। घरवालों की मदद कर सकें तो छोटी सी उम्र में वह डांस सीखाते थे जिसके लिए उन्हें 300 रुपये मिलते थे।
उनके पास 70 लाख रुपये की कीमत की ऑडी क्यू7 है। इसके अलावा मर्सिडीज सीएलए 200 कार है, जिसकी कीमत 30 से 60 लाख रुपये है। इतनी ही नहीं राजकुमार को बाइक का भी शौक हैं। उनके पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय बाइक है, जिसकी कीमत 19 लाख रुपये के आसपास है।