Raipur News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में एफआईआर, आपत्तिजनक टिप्पणी पर दर्ज हुई शिकायत, पढ़ें क्या कुछ लिखा है...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

Update: 2025-04-22 07:53 GMT
Raipur News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में एफआईआर, आपत्तिजनक टिप्पणी पर दर्ज हुई शिकायत, पढ़ें क्या कुछ लिखा है...
  • whatsapp icon

Raipur News: रायपुर। बाॅलीवुड के फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप् के खिलाफ रायपुर में अपराध दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 196 व धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत में फ़िल्म निर्माता पर आरोप है कि उन्होंने आपत्तिजनक बयान देकर ब्राह्मण समुदाय की धर्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायतकर्ता ने अनुराग कश्यप पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

FIR में दर्ज शिकायत पढ़ें...

 मैं पंडित नीलकंठ त्रिपाठी महाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छ.ग. प्रभारी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (भारत) हूं नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नीलकंठ विहार नहर पारा केलकर बाडी स्टेशन रोड रायपुर (छ.ग.) थाना गंज जिला रायपुर में निवास करता हूं। दिनांक 18-04-2025 को रात 0:13 बजे फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने ट्यूटर हेडल में एवं सोशल मीडिया में ब्राह्मण समाज को दूर्भवानापूर्ण प्रहार के बहाने सनातन परंपरा सुदृढ भारतीय संस्कृति पर कुटिल अधात करते हुए " ब्राह्मण पे अभद्र अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अपनी टीआरपी बढ़ाने के उदेश्य से सनातन धर्म की भावनाओं को अघात पहुंचाया है। जिससे ब्राह्वाण समाज की धार्मिक भावनाओ आहत् हुई है और मान सम्मान को ठेस पहुंचा है।

इस संबंध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (भारत), एवं समस्त ब्राह्मण संगठन की ओर से सामुहिक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट कर रहा हूँ। आवेदक द्वारा प्रस्तुत आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया आरोपी द्वारा धारा 196, 302 BNS का दण्डनिय अपराध घदित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आवेदन नकल जैल है राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (भारत) पता नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, नीलकंठ विहार नहर पारा केलकर बाड़ी स्टेशन रोड रागपुर (छ.ग.) सेवा में, थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली रायपुर (छ.ग.) विषय अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी अभद्र भाषा जैसे शब्द का प्रयोग करने पर कार्यवाही करने सबंध मे।

ब्राम्हण समाज एवं समस्त हिन्दू समाज की ओर से यह शिकायत पत्र लिख रहे है। हाल ही में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की है, जो अत्यंत अपमानजनक और दूर्भवानापूर्ण है। इस टिप्पणी से हमारे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई है और समाजिक सौहाद्र को खतरा उत्पन्न हुआ है। इससे हमारी भावना आहत हुई है। धर्म भूलवंश पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है। विमर्शित और विद्वेषपूर्ण कार्य किया है। हमारी धार्मिक भावनाओ आहत हुई है, हमारी भावनाओ, मानसम्मान को ठेस पहुंचा है।

वर्तमान में कुछ स्वार्थी नेताओं और अन्य देश एवं समाजद्रोही लोग ब्राह्मणो पर दूर्भावनापूर्ण प्रहार के बहाने सनातन परंम्परा सुदृढ भारतीय संस्कृति पर कुटिल आघात करते है। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने अभद्र अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले मुढ बुद्धि अनुराग कश्यप भी अपनी टी आर पी बढ़ाने के चक्कर में सनातन धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचाया है जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं आहत हुई है, हमारी भावनाओं, मानसम्मान को ठेस पहुंचा है। अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्यवाही करने हम मांग करते है कि इस मामले में उचित कार्यवाही कर FIR दर्ज कर आप हमारे समाज की भावनाओ को सम्मान करेगे...


Tags:    

Similar News