R. Madhavan Crush News : पढ़िए कौन थीं अभिनेता और निर्देशक आर माधवन की क्रश, अभिनेता ने खोला राज़...
R. Madhavan Crush News : मुंबई। क्या आप जानते हैं कि हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ' द रेलवे मैन' के अभिनेता और 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुनी गई रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' जैसी उत्कृष्ट फिल्म के निर्देशक 'आर माधवन' की क्रश कौन थीं? हाल ही में खुद उन्होंने यह राज खोला। उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने 'कयामत से कयामत तक ' देखी, तभी से वे जूही चावला के दीवाने हो गए थे। यही नहीं उन्होंने अपनी माँ से भी कहा था कि शादी तो मैं जूही चावला से ही करूंगा। जबकि तब तक उन्होंने फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था।
नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आर माधवन ने यह सच नामी बाॅलीवुड अभिनेत्री और द रेलवे मैन में सह कलाकार जूही चावला के सामने खुद कबूला। अभिनेता ने जूही चावला द्वारा यह रोल एक्सेप्ट करने पर कहा " सौभाग्य से आपने हां कहा। मैं सबके सामने एक कबूल करना चाहता हूं कि जब मैंने कयामत से कयामत देखी थी तक मैंने अपनी माँ से कहा था 'मैं जूही चावला से शादी करना चाहता हूँ।' तब जूही चावला से शादी करना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य था।' जबकि तब तक खुद मैंने फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था। माधवन ने दुख भी जताया कि उन्हें सीरीज़ में जूही के साथ काम करने का मौका नहीं मिला क्योंकि जूही को उनके हिस्से की शूटिंग के बाद ही कास्ट किया गया था।
बता दें कि मंसूर खान द्वारा निर्देशित, कयामत से कयामत तक में जूही चावला ने आमिर खान के साथ अभिनय किया था और यह फिल्म तब बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी। यही नहीं जूही को फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्युटेंट का पुरस्कार भी मिला था। द रेलवे मैन की बात करें तो यह सीरीज़ साल 1984 में घटी भोपाल गेस ट्रैजेडी पर आधारित है। यह यशराज फिल्म्स की चार एपिसोड्स की मिनी सीरीज है। आर माधवन इस सीरीज़ में जीएम सेंट्रल रेलवे रति पांडेय के किरदार में हैं। उनके अलावा इसमें के के मेनन, जूही चावला, इरफान खान के बेटे बाबिल खान, दिव्येंदु मुख्य भूमिका में हैं।