Pushpa 2 Theater Death: 'पुष्पा 2' देखने गए युवक की मौत, शव मिलने से थिएटर में मचा हड़कंप...

Pushpa 2 Theater Death: 'पुष्पा 2' देखने गए युवक की मौत, शव मिलने से थिएटर में मचा हड़कंप...

Update: 2024-12-11 13:47 GMT

Pushpa 2 Theater Death

Pushpa 2 Theater Death: आंध्र प्रदेश। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जहां धूम मचा रखी है। वहीं दूसरी तरफ एक बुरी खबर सामने आई है। 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में एक युवक की मौत हो गई। बता दें, 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान 4 दिसंबर को हैदराबाद में भी एक महिला की मौत हुई थी। वहीं अब अल्लू अर्जुन के और एक फैन की मौत हो गई है। सोमवार को मैटिनी शो के दौरान थिएटर में 35 साल के शख्स मृत पाया गया है। जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यहां घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक थिएटर का है। कल्याणदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने पीटीआई को बताया कि, मृतक हरिजन मदनप्पा जिनकी उम्र 35 साल थी। उनकी लाश सोमवार शाम करीब 6 बजे थिएटर के सफाई कर्मचारियों को मिली था। वो नशे की हालत में रायदुर्गम में दोपहर करीब 2:30 बजे फिल्म के मैटिनी शो में शामिल हुए थे। फिलहाल पुलिस उनकी मौत की असल वजह जानने की कोशिश में जुटी है। डीएसपी ने कहा- 'ये साफ नहीं है कि उनकी मौत कब हुई। लेकिन मैटिनी शो के बाद शाम करीब छह बजे सफाई कर्मचारियों ने उन्हें मृत पाया। वो चार बच्चों के पिता थे और उन्हें शराब की लत थी, वो पहले से ही नशे में थे और मृतक ने थिएटर के अंदर भी बहुत शराब पी ली थी।' 

बता दें कि, इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने के चलते एक महिला की मौत हो गई थी तो उसका बेटा घायल हो गया था। इस मामले में पुष्पा 2 के मेकर्स ने बयान जारी किया और मृतक के परिवार की मदद का आश्वासन दिया।

Tags:    

Similar News