Pritish Nandy Death: बॉलीवुड से बड़ी दुखद खबर: मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली जान...

Pritish Nandy Death: बॉलीवुड से बड़ी दुखद खबर: मशहूर फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली जान...

Update: 2025-01-09 16:06 GMT

Pritish Nandy Death: मुंबई। बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है. जाने-माने फिल्म निर्देशक, पत्रकार, कवि और लेखक प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया है. मुंबई स्थित आवास में हृदयाघात की वजह से 73 वर्षीय प्रीतीश ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात की पुष्टि खुद एक्टर अनुपम खेर ने की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रीतीश के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है.

दरअसल, एक्टर अनुपमा खेर ने लिखा- अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्त के निधन की खबर से मुझे गहराई से झटका लगा है. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता, एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार. मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का सबसे बड़ा स्रोत थे. हम दोनों में ऐसी कई चीजें थीं, जो कॉमन थीं. वह एक बहुत ही निडर इंसान थे, जो जिंदगी से भी बड़े थे.' आगे लिखा, 'उनसे मैंने कई सारी चीजें सीखी हैं. पिछले कुछ समय से हम दोनों की अधिक मुलाकात नहीं हो पा रही थी. लेकिन एक समय ऐसा था, जब हमें अलग करना काफी मुश्किल था. मैं यह बिल्कुल नहीं भूल सकता, जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर के कवर पर जगह देकर सरप्राइज किया था और सबसे जरूरी द इलिस्ट्रेटिड वीकली में. वह यारों के यार थे. मैं आपको और एक-साथ बिताए उन पलों को जरूर मिस करूंगा मेरे दोस्त.' अनुपम खेर के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी के निधन पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता और अनिल कपूर ने भी शोक जाहिर किया है. अनिल कपूर ने लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र प्रीतीश नंदी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. एक निडर संपादक, एक बहादुर आत्मा और अपनी बात के पक्के व्यक्ति, उन्होंने हमेशा ही अपनी ईमानदारी का परिचय दिया. 

Tags:    

Similar News