Poonam Dhillon News: मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी, लाखों की डायमंड नेकलेस सहित इतना कैश लेकर उड़न छू हुए आरोपी...

Poonam Dhillon News: मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी, लाखों की डायमंड नेकलेस सहित इतना कैश लेकर उड़न छू हुए आरोपी...

Update: 2025-01-08 16:08 GMT

Poonam Dhillon News: मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के खार स्थित आवास में चोरी की खबर सामने आई है. एक्ट्रे्स के घर से कैश और लाखों रूपए के डायमंड नेकलेस की चोरी हुई. जैसे ही चोरी की खबर ने सामने आई तो फैंस के साथ-साथ सब शॉक रह गए. वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई की खार पुलिस ने पूनम ढिल्लों के मुंबई के खार स्थित आवास से लगभग एक लाख रुपये कीमत की हीरे का नेकलेस, 35,000 हजार रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 6 जनवरी को हुई. गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर अंसारी है, जिसकी उम्र 37 साल है. बता दें अभिनेत्री मुख्य रूप से जुहू में रहती हैं, जबकि उनका बेटा अनमोल खार के घर में रहता है और पूनम ढिल्लों कभी-कभी खार के घर में भी रुकती हैं. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अंसारी फ्लैट की पेंटिंग करने के लिए 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच अभिनेत्री के घर ही पर था. इस दौरान उसने कीमती सामान चुराने के लिए खुली अलमारी का फायदा उठाया. अंसारी ने एक खुली अलमारी देखी और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली. आरोपी ने चोरी किए गए कुछ पैसों से पार्टी भी की है. 

आपको बता दें कि, पूनम ढिल्लों आखिरी बार ‘जय मम्मी दी’ फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने सोनाली सहगल और सनी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था. पूनम ढिल्लों ने ‘पत्थर के इंसान’, ‘जय शिव शंकर’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘बटवारा’ जैसी कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है. 80 के दशक में वह पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं. फिल्मों के अलावा उन्होंने ‘एक नई पहचान’, ‘दिल ही तो है’, और ‘किट्टी पार्टी’ जैसी टीवी शोज में भी काम किया है. पूनम ने साल 2009 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था.

Tags:    

Similar News