पुलिस ने सोनू सूद की एसयूवी कार किया जब्त, बहन के लिए कर रहे थे वोटरों को प्रभावित... एक्टर ने दी सफाई..

Update: 2022-02-20 10:12 GMT

नईदिल्ली 20 फरवरी 2022 I कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बहन मालविका के लिए वोटर्स को प्रभावित करने के आरोप में चुनाव आयोग ने सोनू सूद को बूथ पर जाने से रोक दिया. इस मामले में अकाली दल ने इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को मतदान शुरू हुआ। राज्य की सभी 117 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है. अभिनेता सोनू सूद की बहन भी चुनाव लड़ रही हैं.अपनी बहन के चुनाव के मद्देनजर सोनू सूद मोगा के अलग-अलग पोलिंग बूथ पर जा रहे थे. उनके इस घूमने पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका यहां से चुनाव लड़ रही हैं. आरोप है कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में शिरोमणि अकाली दल की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई.

इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने अभिनेता सोनू सूद को बूथ में जाने से रोकने के साथ ही उनकी कार को भी जब्त कर लिया.हालांकि सोनू सूद ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन मालविका सूद को वोट देने के लिए किसी को भी नहीं कह रहे थे. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर लगे कांग्रेस बूथों का दौरा कर रहे थे. बता दें कि पंजाब चुनाव से ठीक पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता सोनू सूद की बहन और मोगा शहर से कांग्रेस की उम्मीदवार मालविका सूद के समर्थन में वीडियो जारी किया था. कपिल शर्मा ने इस वीडियो के माध्यम से मालविका सूद को शुभकामनाएं भेजी हैं



 


Tags:    

Similar News