Pankaj Dheer Death: कैंसर से पीड़ित एक्टर पंकज धीर का निधन: महाभारत जैसी हिट शो और फिल्मों में किया था काम...
Pankaj Dheer Death: कैंसर से पीड़ित एक्टर पंकज धीर का निधन: महाभारत जैसी हिट शो और फिल्मों में किया था काम...
Pankaj Dheer Death: मुंबई। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से एक सबसे बड़ी दुखद खबर सामने आई है. बीआर चोपड़ा की मशहूर टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांसें लीं. बता दें कि, उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने एक्टर पंकज धीर की मौत की खबर को कंफर्म किया है. पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी काम कर चुके किया थे.
जानकारी के मुताबिक, वे कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे और पिछले कई महीनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज को बचाया नहीं जा सका. पंकज की मौत की खबर सुन टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. फैंस भी गमगीन हैं. पंकज को फैंस और सेलेब्स नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके तमाम दोस्त, रिश्तेदार, परिवार और फैंस सब इस दुखद खबर को सुनकर चौंक गए हैं. एक्टर के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी अनीता धीर हैं जो पेशे से कॉस्टूयम डिजाइनर हैं. वहीं उनका एक ही बेटा है और निकितिन धीर भी एक्टिंग ही करते हैं.
बता दें कि, पंकज की मौत पर CINTAA ने भी दुख जताया है. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि एक्टर की मौत 15 अक्टूबर को हुई है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पर्ले में शाम 4.30 बजे किया जाएगा. पंकज CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रेटरी रहे थे. आपको ये बता दें कि, एक्टर पंकज धीर ने हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया. जैसे चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शो में देखा गया. वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.