Pamela Chopra Death: फेमस डायरेक्टर यश की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास ने दुनिया को कहा अलविदा, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस...
Pamela Chopra Death : मुंबई I फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। पामेला मशहूर गायिका थीं और अपने पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया। बता दें कि पामेला आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं। यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज पर भी पामेला चोपड़ा के निधन की सूचना साझा की गई है। साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, 'बहुत भारी दिल के साथ चोपड़ा परिवार यह सूचित कर रहा है कि आज सुबह पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में आपकी सांत्वनाओं के लिए हम आभारी हैं और आपसे निवेदन है कि परिवार की निजता का सम्मान करें।'
बता दें कि निर्देशक यश चोपड़ा की 1976 में आई फिल्म 'कभी कभी' की कहानी पामेला ने ही लिखी थी। साथ ही अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर 1981 की फिल्म 'सिलसिला' की डिजाइनर भी वही थीं। यश राज फिल्म्स को बढ़ाने में पामेला का बहुत बड़ा हाथ था। उन्हें इंडस्ट्री में प्यार से पैम आंटी के नाम से जाना जाता था। पामेला को हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'रोमांटिक्स' में देखा गया था। यश चोपड़ा के बाद यश राज फिल्म्स के इस स्टूडियो को उनके बेटे आदित्य चोपड़ा आगे बढ़ा रहे हैं। पामेला इसमें उनका भी साथ दे रही थीं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में पामेला अपने पति और परिवार, उनके वर्किंग स्टाइल और पर्सनल जिंगदी के बारे में काफी खुलकर बात करते हुए नजर आई थीं।
रानी मुखर्जी, जो उनकी बहू हैं, ने हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यश चोपड़ा की फिल्मों में जिस खूबसूरती से महिलाओं को दिखाया गया है। उसका जिम्मा पैम आंटी को ही जाता है। क्योंकि यश चोपड़ा को इसकी प्रेरणा उन्हें वहीं से मिलती थी।