Oscars 2023 Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का किलर लुक, ऑस्कर अवॉर्ड में ग्लैमरस से लूटी महफिल..देखें PHOTOS...

Update: 2023-03-13 13:39 GMT
Oscars 2023 Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण का किलर लुक, ऑस्कर अवॉर्ड में ग्लैमरस से लूटी महफिल..देखें PHOTOS...

दीपिका पादुकोण

  • whatsapp icon

Full View

Oscars 2023 Deepika Padukone \ मुंबई I ऑस्कर 2023 के लिए पूरी दुनिया के सितारों का मेला अमेरिका में सज चुका है। ऑस्कर में इस बार भारत की ओर से तीन फिल्में अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं। जिसमें से पहली फिल्म एसएस राजामौली की आरआरआर है। इस फिल्म का 'नाटु-नाटु' गाना ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। दूसरी फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ' है, इसका नॉमिनेशन बेस्ट डॉक्युमेंट्री के लिए हुआ है। वहीं तीसरी फिल्म 'द एलिफेंट विस्पर्स' है, जिसका नॉमिनेशन बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए हुआ है। ऑस्कर हमारे लिए इसलिए भी ज्यादा खास है कि क्योंकि इस बार दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड शो में प्रेजेंटर के रूप में शामिल हुई हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने शो में एंट्री ले ली हैं। इस बीच उनकी कुछ फोटोज सामने आई है जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण

दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'ऑस्कर 95' इन तस्वीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है। जैसे ही एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर किया फैंस उनकी तारीफों की बौछार कमेंट सेक्शन में करने लगे। यह पहली बार है जब पादुकोण एकेडमी अवार्ड्स शैंपेन कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी और अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। देखिए फोटो...

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में कई फिल्में नॉमिनेटेड हैं जिसमें टॉप गन मेवरिक, अवतार द वे ऑफ वाटर, द फैबलमैन, वूमेन टॉकिंग, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्ट फ्रंट, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस जैसी फिल्में शामिल है। ऐसे में इस बार का ऑस्कर अवार्ड्स काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News