OMG-एक्ट्रेस चेहरा बिगड़ा: दांत की सर्जरी से हुआ ऐसा हाल, अब पहचानना हुआ मुश्किल...
नईदिल्ली 20 जून 2022 I सेलेब्स के लिए उनका चेहरा सबकुछ होता है, स्टार्स प्लास्टिक या सामान्य सर्जरी कराने से पहले दस बार सोचते हैं। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि स्टार्स की गलत सर्जरी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अब खबर आ रही है कि कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश का चेहरा बिगड़ गया है।
दरअसल, स्वाति सतीश का चेहरा गलत सर्जरी के चलते पूरी तरह बिगड़ गया है। जिसकी वजह से अब उन्हें पहचानना भी बेहद मुश्किल हो गया है। एक्ट्रेस ने रूट कैनल सर्जरी (Root Canal Surgery) कराई थी, जिसके गलत ट्रीटमेंट के कारण उनका चेहरा खराब हो गया है। स्वति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक तरफ से उनका चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ है।
वायरल हो रही तस्वीरों में स्वाति सतीश की आंख, होंठ, गाल और चेहरे का निचला हिस्सा पूरी तरह बिगड़ा हुआ दिख रहा है। इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस का कहना है कि बेंगलूरु में उनकी ट्रीटमेंट गलत तरीके से की गई और इलाज को लेकर उन्हें अधूरी जानकारी और दवाएं दी गई, जिसके कारण उनका चेहरा बिगड़ गया। सर्जरी की प्रकिया के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दिया गया था, जिसका पता तब चल पाया जब स्वाति इलाज के लिए दूसरे अस्पताल पहुंची। फिलहाल उनका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है और उनके चेहरे में सुधार हो रहा है। बता दें ये पहला किस्सा नहीं है जब इस सर्जरी के बाद इस तरह की बातें सामने आई हो। इससे पहले पिछले महीने यानी मई 2022 में चेतना राज की प्लास्टिक सर्जरी के कारण मौत हो गई थी। चेतना राज फैट फ्री सर्जरी करवाने हॉस्पिटल गई थीं।