Israel-Palestine crisis: इजराइल में लापता हुई नुसरत भरूचा, टीम ने बताया 'नहीं हो पा रहा संपर्क'
Nusrat Bharucha News: इजराइल इस वक्त हमास के हमले का सामना कर रहा है। भारतीय दूतावास ने भी इस हमले के दौरान देश में फंसे हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
Nusrat Bharucha News: इजराइल इस वक्त हमास के हमले का सामना कर रहा है। भारतीय दूतावास ने भी इस हमले के दौरान देश में फंसे हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इजराल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है। अब ऐसी खबर है कि हमास आतंकी हमले के बीच बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल में फंसी हुई हैं। नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इजराइल में मौजूद थीं। नुसरत से फिलहाल कोई कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है। उनकी टीम ने बताया कि शनिवार को इजराइल पर हमास के अटैक के बाद उनसे कॉन्टैक्ट हुआ था। उन्होंने बताया था कि वे एक इमारत के बेसमेंट हैं। लेकिन उसके बाद से ही नुसरत से कोई भी कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है।
क्या कहा नुसरत की टीम ने
मीडिया से बात करते हुए नुसरत की टीम के एक मेंबर ने कहा कि बदकिस्मती से नुसरत इजराइल में फंस गई हैं। वे हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इजराइल में मौजूद थीं। आखिरी बार जब मैंने उनसे कॉन्टैक्ट किया था तो वे एक बिल्डिंग की बेसमेंट में सुरक्षित थीं। सेफ्टी के लिहाज से हम ज्यादा डिटेल नहीं दे सकते हैं। हालांकि, तब से, हम कनेक्ट नहीं कर पाए। हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वे सही सलामत भारत लौट आएंगी।
शनिवार को हमास ने किया था इजराइल पर अटैक
शनिवार की तड़के सुबह हमास के आतंकियों ने यहूदी छुट्टी सिमचट तोराह के दौरान इजराइल पर एक चौंकाने वाला हमला किया। हमास ने गाजा पट्टी में कई सारे रॉकेट दागे। हमास के इस हमले में अभी तक 300 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आई है। इजराइल पर हुए एक आतंकी हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि इजराइल में आतंकी हमले की खबर सुनकर गहरा झटका है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। इस कठिन वक्त में हम इजराइल के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।