Nupur Sanon-Stebin Wedding: जन्मों-जन्मों के लिए एक हुए नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन, शादी की पहली झलक आई सामने, देखिए
Nupur Sanon-Stebin Wedding: जन्मों-जन्मों के लिए एक हुए नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन, शादी की पहली झलक आई सामने, देखिए
Nupur Sanon-Stebin Wedding: मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने शनिवार 11 जनवरी को बॉयफ्रेंड स्टेबिन से उदयपुर में चंद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली है. सोमवार 12 जनवरी को नुपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में दोनों के खास दिन की झलक साफ दिखाई दे रही है, जिसमें नुपूर और स्टेबिन एक दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं.
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने पहले क्रिश्चियन रीति-रिवाज से वेडिंग की. उसके बाद कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी सात फेरे लिए जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. व्हाइट वेडिंग के बाद कपल वरमाला से सिंदूरदान तक की तस्वीरों से फैंस का दिल जीत रहा है. सामने आई तस्वीरों में कहीं स्टेबिन बड़े ही प्यार से नूपुर के माथे को चूमते दिख रहे हैं, तो कहीं दोनों एक-दूजे की आंखों में इस कदर डूबे हैं कि, दुनिया की सुध-बुध ही खो बैठे हों. चेरी रेड और पीच कलर के कॉम्बिनेशन वाले जोड़े में सजी नूपुर और व्हाइट शेरवानी पहने स्टेबिन बेन ने अपने रॉयल लुक से तहलका मचा दिया है. कपल के हर एक फ्रेम में प्यार झलक रहा है. यहाँ देखिए तस्वीरें...
बता दें कि नूपुर ने अपनी शादी के लिए चेरी रेड और पीच कलर के कॉम्बिनेशन वाला भारी जड़ाऊ लहंगा चुना था, जिसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी पेयर की थी. वहीं तस्वीरों में नूपुर सिर पर पल्लू रखे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक फोटो में स्टेबिन और नूपुर एक दूसरे की आंखों में खो दिखे, तो दूसरी फोटो में स्टेबिन अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते और माथे को चूमते नजर आए. वहीं बहन कृति सेनन नूपुर का मांग टीका संभालती दिखाई दी. नूपुर सेनन की ब्राइडल एंट्री भी काफी शानदार थी. एक तरफ जहां दूल्हा बने स्टेबिन अपनी दुल्हनियां का इंतजार कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ नजाकत भरी नजरों से नूपुर अपने दूल्हे के पास जाती नजर आ रही हैं. शादी की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए नूपुर सेनन ने बेहद खास कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, 'तू मेरे कल दा सुकून, ते अज्ज दा शुक्र... 11.01.2026' इसके साथ उन्होंने इनफिनिटी और नजर वाला इमोजी भी बनाया. कपल की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.