Nawazuddin Siddiqui, Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए फिर बदले आलिया के ताल, एक्टर को लेकर कह दी ये बड़ी बात...

Update: 2023-08-01 12:19 GMT
Nawazuddin Siddiqui, Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए फिर बदले आलिया के ताल, एक्टर को लेकर कह दी ये बड़ी बात...
  • whatsapp icon

Nawazuddin Siddiqui, Aliaya Siddiqui: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से ही लगातार सुर्खियों में चल रही हैं। आलिया जहां इस शो में लाइमलाइट और लोगों की हमदर्दी पाने गई थीं, वहीं उनका सफर बहुत ही छोटा रहा है। 'बिग बॉस ओटीटी' के घर से बाहर आने के बाद एक बार फिर आलिया ने अपने करियर को पंख दिए हैं और कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनी हैं। अब हाल ही में, आलिया ने नवाज को लेकर फिर से कुछ बयान दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ऑफस्क्रीन अपने करियर को बनाने का पूरा प्रयास कर रही हैं। हाल ही में, आलिया ने एक लघु फिल्म के लिए निर्देशन का काम संभाला है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने प्रोडक्शन में आने के अपने फैसले और अपने पूर्व पति नवाजुद्दीन को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए आलिया ने कहा, ‘यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मेरे जीवन, मेरी बचपन की यात्रा पर आधारित कहानी है। मैंने इसे बहुत पहले लिखा था, लेकिन इसे बनाने का मौका नहीं मिला। अब जब मैं इसकी शूटिंग कर रही हूं, तो मेरा लक्ष्य इसे सनडांस फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजना है और मैं इसे एक अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना चाहती हूं।’

शॉट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक निर्देशक के रूप में यह मेरा पहला अनुभव है और मैं इसका भरपूर आनंद ले रही हूं। जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मेरी त्वचा जल गई थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे तेज धूप भी लग रही है। मैं शूटिंग में इतना डूब गई थी कि मुझे मेरा ही होश नहीं था। शूटिंग पूरी हो चुकी है और मैं फिलहाल अपने प्रोजेक्ट की एडिटिंग पर काम कर रही हूं।’ आगे आलिया से नवाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी तक बच्चों से नहीं मिली हूं, एक महीना हो गया है। नवाज बच्चों के साथ हर जगह घूम रहे हैं, फिलहाल वे हैदराबाद में हैं क्योंकि वह वहां शूटिंग कर रहे हैं। बच्चे अपने पिता के साथ बहुत खुश हैं और मुझे नवाज से सबसे बड़ा समर्थन यह मिला है कि वह बच्चों के करीब आ गए हैं। वह उनकी देखभाल कर रहे हैं। मुझे उन पर बहुत गर्व है।’

Full View

Tags:    

Similar News